शोरूम की जगह यहां से खरीदें नई कार, बच जाएंगे आपके एक से डेढ़ लाख रुपए

ऑटो डेस्क: नई कार खरीदते हुए लोग कई बातों का ध्यान रखते हैं। लोग हर तरह से हिसाब-किताब के बाद सस्ते से सस्ते दाम में कार  बुक करते हैं। कार पर मिलने वाला डिस्काउंट शोरूम के ऑनर पर डिपेंड करता है। जितना डिस्काउंट वो देगा, कार का दाम उतना कम होगा। लेकिन एक ऐसी जगह है, जहां से आप अगर कार खरीदेंगे, तो वो आपको और भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा। ये हैं अनरजिस्टर्ड कार। कैसे खरीद सकते हैं अनरजिस्टर्ड कार... 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2021 9:10 AM IST
15
शोरूम की जगह यहां से खरीदें नई कार, बच जाएंगे आपके एक से डेढ़ लाख रुपए

शोरूम में रखी अनरजिस्टर्ड कार को खरीदने पर आपको और भी हम पैसे चुकाने होते हैं। ये कार शोरूम में टेस्ट ड्राइव के लिए रखे होते हैं। अगर इन कार की डिमांड की जाती है तो डीलर आपको इसकी डिलीवरी करवा सकता है। 

25

अनरजिस्टर्ड कार को शोरूम में टेस्ट ड्राइव के लिए रखा जाता है। लेकिन इन्हें शोरूम में बेचा नहीं जाता है। ऐसा इसलिए कि टेक्नीकल तौर पर इसका यूज किया जा चुका है। इन कार को शोरूम वाले वैसे कार डीलर्स को बेच देते हैं। 

35

ये कार सस्ते दाम में मिल जाती है। ऐसा इसलिए कि इन्हें चलाया जा चुका होता है। कुछ कार जहां पांच सौ किलोमीटर चली होती है तो कुछ दो हजार किलोमीटर। साथ ही इनका इस्तेमाल बिना आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के किया जाता है, इसलिए इन्हें अनरजिस्टर्ड कार कहते हैं।  
 

45

अनरजिस्टर्ड कार को आरटीओ में रजिस्टर नहीं किया जाता है, ऐसे में जब इसे ख़रीदा जाता है तो उसे लेने वाला पहला ऑनर बनता है। कार बेहद कम चली होती है और उसमें कुछ खराबी नहीं होती है। लेकिन शोरूम से डेढ़ लाख कम कीमत में आपको मिल सकती है।  

55

अगर आप इन कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कार डीलर्स से बातचीत करनी होगी। दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में इन कार को कुछ समय बाद दूसरे कार डीलर्स को बेच दिया जाता है। ये लोग कार को सस्ते दाम में अवेलेबल करवा देंगे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos