Ola Electric Scooter की डिलेवरी के पहले टेस्ट राइड का ऑफर, आखिर कंपनी को क्यों उठाना पड़ा ये कदम

ऑटो डेस्कOla Electric Scooter ने अपने ग्राहकों को S1  और एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड देने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आप 10 नवंबर से टेस्ट राइड ले सकते हैं। बता दें कि Ola Scooter की डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है,  इससे कुछ दिन पहले ही ओला ने एक नया पेमेंट प्लान ग्राहकों को ऑफर किया है, देखिए क्या है ये प्लान और कंपनी को क्यों उठाना पड़ा ये कदम...

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2021 8:36 AM IST / Updated: Oct 21 2021, 02:15 PM IST
18
Ola Electric Scooter की डिलेवरी के पहले टेस्ट राइड का ऑफर, आखिर कंपनी को क्यों उठाना पड़ा ये कदम

10 नवंबर से ले सकते  हैं टेस्ट राइड
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दौड़ में  Ola Electric Scooter सबसे आगे चल रहा है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक दिवाली के बाद अपने ग्राहकों को Ola S1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला ने घोषणा की है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आप 10 नवंबर से टेस्ट राइड ली जा सकती है। कंपनी का प्लान है कि Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर चुके कस्टमर डिलेवरी तारीख से पहले इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं, इसके बाद वो इस गाड़ी की फाइनल पेमेंट करेंगे। 

28

ग्राहकों ने पॉलिसी को लेकर की थी शिकायत
Ola Electric ने अपने चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 के लिए एक नया पेमेंट प्लान ग्राहकों के लिए देना पड़ा  है।  दरअसल Ola Electric स्कूटर की बुकिंग करने वाले ग्राहकों की ओर से डिलीवरी और टेस्ट ड्राइव को लेकर शिकायत की गई है, ग्राहकों का कहना है कि टेस्ट ड्राइव को लेकर कंपनी की नीति साफ नहीं है।

38

वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक Ola Electric ने बीते दिन 20 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि वो अपने ग्राहकों को Ola Scooter की डिलीवरी उन्हें दिए गए विशेष टाइम पीरियड में ही करेगी। वो इसी ट्रैक पर काम कर रही है। साथ ही उसने तय किया है कि अब वो ग्राहकों से Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का फाइनल पेमेंट इसकी टेस्ट ड्राइव के बाद  लेगी।

48

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जमकर हुई बुकिंग
इन स्कूटर्स को 15 अगस्त को लॉन्च किया था। दोनों स्कूटरों की बुकिंग लॉन्च के एक महीने बाद दो दिन के लिए खोली गई थी। OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर वाहन निर्माता ने दावा किया कि उसने बुकिंग प्रोसेस के जरिए से पहले ही 1,100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। 

58

वहीं इस गाड़ी की बुकिंग का अगला चरण दिवाली से ठीक पहले 1 नवंबर से शुरू होने वाला है।  Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख की कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं Ola S1 प्रो स्कूटर 1.30 लाख रुपए में ग्राहकों को दी जा रही है। इस कीमत में देश के विभिन्न  राज्य के आधार पर मिलने वाली सब्सिडी  शामिल नहीं है।

68

सिंगल चार्ज में180km तक की रेंज
Ola Electric Scooter S1 मॉडल सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किमी की सर्विस देता हैं, इस स्कूटर की कीमत 1लाख रुपए है।  S1 प्रो सिंगल चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर चलता है।  S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है। 
 

78

ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है।  इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है,र इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।
 

88

ओला फ्यूचर फैक्ट्री बीते 6 महीनों में पूरी तरह से 10,000 महिलाओं के समूह द्वारा संचालित की जा रही है। ईवी निर्माता के संयंत्र के पहले चरण के निर्माण की शुरुआत के 6 महीने के भीतर पहला ई-स्कूटर कारखाने से बनकर तैयार हो गया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos