रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, त्यौहारों पर नहीं सीट कंफर्म कराने की नहीं होगी झंझट, बुक करें टिकट

ऑटो डेस्क। रेलवे ने त्यौहारों के मद्देनजर दिल्ली से बिहार रूट के लिए विशेष ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेन 11 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच इस  रूट पर संचालित की जाएंगी। दशहरा- दिवाली के अवसर पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखी जाती है। महीनों पहले टिकट बुक कराने का बावजूद कंफर्ट टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने तय रुट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, देखें लिस्ट
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 2:45 PM IST / Updated: Oct 09 2021, 08:28 PM IST
18
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, त्यौहारों पर नहीं सीट कंफर्म कराने की नहीं होगी झंझट, बुक करें टिकट

इन ट्रेनों का रूट दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से मुज्जफरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर जैसे स्टेशनों  के लिए होगा। अभी North Central Railway ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है,वहीं आने वाले समय में अन्य स्थानों से भी स्पेशल ट्रेन अनाउंस की जा सकती है। (फाइल फोटो )

28

01669 दरभंगा-नई दिल्ली (वापसी) 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन (मंगल और शुक्र)
01638 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (मंगल और शुक्र)
01676 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक हफ्ते (सोम और बुध) में दो दिन
01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (मंगल और गुरु)
(फाइल फोटो )
 

38

01670 नई दिल्ली-दरभंगा नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (सोम और गुरु को)
01661 सहरसा-आनंद विहार (वापसी रूट) 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन (मंगल और शुक्र)
01668 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (मंगल और शुक्र)

48

01637 बरौनी-नई दिल्ली (वापसी रूट) 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (बुध और शनि)
01662 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन (सोम और गुरु)
01667 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (वापसी रूट) 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक (बुध और शनि)
(फाइल फोटो )

58

अधिकतर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू 
North Central Railway के general manager प्रमोद कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को सवारी ट्रेनों के बारे में बताया, ‘‘कोरोना का प्रकोप घटने के साथ उत्तर-मध्य रेलवे में लगभग 96 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रतिबद्ध ढुलाई गलियारे में न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा खंड पर 7,000 से अधिक मालगाड़ियां चलाई जा चुकी हैं।’’(फाइल फोटो )
 

68

कई स्पेशल ट्रेनों में उमड़ेगी भीड़
देश में इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है। ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में एक्सट्रा अलर्ट बरता जा रहा है। रेलवे परिसर, ट्रेनों में, प्लेटफॉर्म पर भीड़ की आशंका जाहिर की गई है।  बता दें कि  दिवाली, दशहरा और छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।  आईआरसीटीसी ऐप के जरिए स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कराई जा सकती है। 

78

6 माह तक के लिए बढ़ाई गई कोविड गाइडलाइन
रेलवे में भी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इंडियन रेलवे ने कोविड से जुड़े गाइडलाइन को  6 माह तक के लिए बढ़ा दिया है। कोविड गाइडलाइन में मास्क की कंपलसरी है। वहीं विभिन्न प्रदेशों के द्वारा कोविड को लेकर नियमों का पालन करना भी जरुरी है ।  (फाइल फोटो) 

 

88

मास्क नहीं तो देना होगा 500 रुपये तक का जुर्माना
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे परिसर और ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने पर यात्रियों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। बता दें कि रेलवे लंबे समय से इस इस  गाइडलाइन का पालन करवा रहा है। इसे अब अगले 6 माह यानी अप्रैल 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।( फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos