रजनीकांत ने लौटा दी थी शाहरुख़ से गिफ्ट में मिली BMW, आज भी इतनी मामूली कार की सवारी करता है ये सुपरस्टार

अॉटो डेस्क.  Rajinikanth 69th birthday: खतरनाक स्टाइल के बादशाह और हिंदुस्तानियों के चहेते सुपरस्‍टार रजनीकांत का जन्‍मदिन दिसंबर में है। एशियानेट थलाइवा का जन्मदिन सेलेब्रेट करने उनके बारे में खास स्टोरीज लेकर आया है। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरु में जन्मे रजनीकांत ने में आई फिल्म से अपने करियर की शुरुआत 1975 में आई फिल्म अपूर्व रागगंगल से की और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। रजनीकांत दुनिया भर में अपने बेहतरीन अदायगी के साथ ही खास लहजे में डायलॉग, वाकिंग स्‍टाईल और खास कर स्‍टंट के लिए मशहूर हैं। आज हम आपको रजनीकांत के कार कलेक्शन (Rajinikanth Car Collection) के बारे में बता रहे हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक कमाल की शानदार कारें हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2020 12:54 PM IST
17
रजनीकांत ने लौटा दी थी शाहरुख़ से गिफ्ट में मिली BMW, आज भी इतनी मामूली कार की सवारी करता है ये सुपरस्टार

सिनेमा जगत से जुड़े लोगों की लाईफस्‍टाई बेहद ही रोमांचक और शानदार होती है। उनकी लाइफ से जुड़ी चीजें भी बेहद लग्‍जरी होती हैं ऐसे तो रजनीकांत साधारण जीवन जीते हैं लेकिन उन्हें कारों का शौक है। रजनीकांत किसी महंगी और लग्‍जरी कार से नहीं बल्कि कुछ साधारण कारों में ही सफर करना पसंद करतें हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण ये भी है कि उन्हें बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने बीएमडब्‍लू की 7 सीरीज बतौर तोहफे में दी थी लेकिन रजनीकांत ने यह तोहफा लेने से इंकार कर दिया था। 

27

मशहूर कार पद्मिनी 

 

सुपरस्‍टार रजनीकांत बहुत ही साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। वो किसी अवॉर्ड फंक्शन में भी साधारण देसी कपड़ों में नजर आते हैं। फिल्मों में उनका स्टाइल जितना हाई-फाई होता है रियल में वो सिंपल मैन हैं। शुरूआती दौर में रजनीकांत के पास प्रीमियर की मशहूर कार पद्मिनी थी। पद्मिनी पहली कार है जिसे सुपरस्टार रजनी सर ने खरीदा और 1980 के दशक से ये उनके पास ही है। कमाल की बात तो ये है कि ये पुरानी कार थलाइवा की फेवरेट कार की लिस्ट में टॉप पर है। वो इसी में सफर करना पसंद करते हैं। 1.1 लीटर इंजन से चलने वाली पद्मिनी अब भारत में एक दुर्लभ मॉडल है। 

37

हिन्‍दुस्‍तान अम्‍बेस्‍डर कार 

 

रजनी के शाही सवारियों की फेहरिस्‍त में प्रीमियत पदमिनी के बाद हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स की शानदार कार अम्‍बेस्‍डर की शामिल है। इस कार की शुरुआत 1958 में हुई थी और कंपनी ने एंबेसडर का प्रोडक्शन 1958 से लेकर 2014 तक किया था। एंबेसडर वो कार थी, जिसका निर्माण सबसे पहले भारत में किया गया था। हिंदुस्तान मोटर्स ने बाजार में सबसे पहले मार्क I फर्स्ट जनरेशन का प्रोडक्शन शुरू किया था, जिसे 1957 से 1962 तक बनाया गया था। उसके बाद मार्क II को 1962 से 1975 तक बनाया गया। उसके बाद मार्क III को 1975 में बनाया गया। उसके बाद मार्क IV को 1979 से 1990 तक बाजार में बेचा गया।

47

BMW कार 

 

शाहरूख खान ने रजनीकांत को बीएमडब्‍लू की शानदार सिडान कार 7 सीरीज बतौर तोहफे में दी थी, लेकिन रजनी ने इस तोहफे को लेने से इंकार कर दिया था। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 254 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार मात्र 6.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 15.97 किमी का दमदार माइलेज देती है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

57

होंडा सिविक 

 

अन्‍य कारों में रजनी के पास होंडा की बेहतरीन सिडान कार सीविक भी मौजूद है। सिविक वर्षों से भारत में कार शौकीनों के बीच फेवरेट रही है। यह अब अपने नए अवतार में लौट आई है। रजनीकांत के पास एक ओल्ड जेनेरेशन की सिविक है जो 1.8-लीटर i-VTEC इंजन द्वारा संचालित होती है।

67

टोयोटा इनोवा कार

 

रजनीकांत को सिडान कारों के अलावा एमपीवी कारों का भी खूब शौक है। शायद यही कारण है कि उनके पास टोयोटा की बेहतरीन कार इनोवा भी मौजूद है। इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा इनोवा में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो कि 147 बीएचपी की पावर और 343 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 8 सीट वाली ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमि‍शन गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 13.68 का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
 

77

मर्सिडीज-बेंज 

 

साउथ सुपरस्टार के कारण कलेक्शन में एक और शानदार गाड़ी मौजूद है। रजनीकांत के मुताबिक उनके पास मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास, रोल्स रॉयस फैंटम, रोल्स रॉयस घोस्ट, और एक लिमोसिन जैसी लग्जरी कारें भी हैं। इनकी कीमत 22 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos