महिंद्रा थार से हुंडई क्रेटा तक, 2020 में इन गाड़ियों ने तोड़ दिए बुकिंग के सारे रिकॉर्ड

ऑटो डेस्क: साल 2020 के खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं है। इस साल कोरोना महामारी की वजह से कार कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। खासकर शुरूआती महीनों में। लेकिन इसके बाद लॉकडाउन खुला और ऑटो इंडस्ट्री ने थोड़ा बूम देखा। सितंबर से लेकर नवंबर महीने तक ऑटो इंडस्ट्री ने भारत में कई कार उतारी। त्योहारी सीजन होने की वजह से लोगों ने इस दौरान जमकर गाड़ियां खरीदीं, जिस वजह से ऑटो इंडस्ट्री को थोड़ा कम नुकसान हुआ। इस साल के आखिरी में कई कार कंपनियों ने नई गाड़ियां लांच की जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हुई। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल मार्केट में उतारे गए उन धांसू कारों के बारे में जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 8:31 AM IST

17
महिंद्रा थार से हुंडई क्रेटा तक, 2020 में इन गाड़ियों ने तोड़ दिए बुकिंग के सारे रिकॉर्ड

भारत में शुरूआती महीनों में कार कंपनियों को कोरोना की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा। लॉकडाउन में पूरी दुनिया की इकोनॉमी पर बुरा असर हुआ था। लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुला कंपनियों ने एक के बाद एक कई गाड़ियां मार्केट में उतारी। 

27

कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन खुलते ही कई कंपनियों ने एक के बाद एक दमदार गाड़ियां उतारी। चूंकि साल के आखिरी भी भारत में त्योहारी सीजन होता है, ऐसे में लोगों ने हाथों-हाथ इन गाड़ियों को ख़रीदा। इन सभी मॉडल्स में जिन गाड़ियों की सबसे ज्यादा सेल हुई, आज हम उसकी चर्चा करने जा रहे हैं।  
 

37

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है किआ सोनेट का। इसे सितंबर में लांच किया गया था। मात्र तीन महीने में इसने बंपर सेल की और बेस्ट सेलिंग मॉडल बन गया। इसमें तीन तरह के इंजन दिए गए हैं, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बोचार्जड T-GDI पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 6 लाख 71 हजार से शुरू होकर 12 लाख 99 हजार तक है। 

47

2020 में लांच हुई दूसरी दमदार कार है हुंडई क्रेटा। इसे मार्च 2020 में लांच किया गया था। SUV सेगमेंट कार क्रेटा की कीमत 9 लाख 82 हजार से शुरू होकर 17 लाख 32 हजार तक है। इसके नए वेरिएंट में सनरूफ और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

57

जिस गाड़ी की इस साल सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो है महिंद्रा थार। इसे अक्टूबर में लांच किया गया था। इसकी रिकॉर्ड बुकिंग की गई। थार अपने ग्राहकों को 2.0 लीटर का टर्बो इंजन देता है। साथ ही इसमें 2.2 लीटर का डीजल मोटर है। पावर विंडो ने इसके फीचर्स में चार चांद लगा दिए हैं। इसकी कीमत 9 लाख 80 हजार से शुरू होकर 13 लाख 75 हजार तक है। 

67

होंडा सिटी ने सिडान के तीन वेरिएंट इस साल लांच किये। इसमें V, VX और ZX शामिल हैं। होंडा सिटी के इस नए वेरिएंट में आपको 16 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिया गया है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। लांच हुई ये नई कार एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले और वेबलिंक सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें रिमोट इंजन भी दिया गया है। 
 

77

2020 के आखिरी में निसान मैग्नाइट लांच हुआ। साल के आखिरी में उतारी गई ये दमदार कार 4 लाख 99 हजार से शुरू होकर 9 लाख 59 हजार रूपये में अवेलेबल है। इसे 4 वेरिएंट में उतारा गया है जिसमें XE,XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है। कार में 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। इस गाड़ी के फीचर्स इतने जबरदस्त हैं कि इनकी बुकिंग्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos