ऑटो डेस्क: कोरोना काल में काफी लंबे समय से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज अब खुलने लगे हैं। इस बीच सड़कों पर अब आपको स्कूल बस भी दौड़ते नजर आ जायेंगे। स्कूल की बस पर स्कूल का नाम लिखा होता है। लेकिन आपने क्या ये बात नोटिस की है कि ये बस पीले रंग की ही होती है। आखिर ऐसा क्यों होता है? सारे स्कूल की बस को पीले रंग से ही क्यों रंगा जाता है। ये कोई इत्तेफाक नहीं है। दरअसल, स्कूल बस के पीले रंग से पेंट करने के पीछे ख़ास कारण है। आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। इसके पीछे कोई बेकार सा तर्क नहीं, बल्कि वैज्ञानिक कारण है।