इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। पीला कलर बारिश, कोहरे और ओस में भी नजर आता है। ऐसे में सड़क पर हर मौसम में बस दिखे इसलिए ये पीला रंग से पेंट किया जाता है। इसके साथ ही जब आप कई रंग एक साथ देखते हैं, तब इनमें से पीला रंग सबसे पहले ध्यान आकर्षित करता है।