Mahindra Scorpio
Scorpio की सेवन सीटर भी भारत में काफी पॉपुलर है। इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है। इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स है। हाइयर ट्रिम्स में एक ही इंजन का उपयोग होता है, लेकिन इसमें 140 बीएचपी और 320 एनएम का पीक टॉर्क होता है इन सभी वैरिएंट में छ स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स हैं। स्कोर्पियो में मिश्र धातु के पहिए, फ्रंट फॉग लेंस, फुली ऑटोमेटिक टैंपरेचर कंट्रोल, सात इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, GPS, बारिश और लाइट सेंसर्स जैसी सुविधा दी गई है। इसमें 120 bhp to 140 bhp, 280 Nm to 320 Nm जैसी सुविधा दी गई है। वहीं, भारत में इसकी कीमत की बात की जाए तो वो 11.9 लाख से 16.5 लाख (एक्स- शोरूम) है।