मिनी कूपर
सोनाक्षी के पास एक मिनी कूपर कार भी है। इसके साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें 1598 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। मिनी कूपर 5 सीटर कार है, इसकी लंबाई 3723mm, चौड़ाई 1683mm और व्हीलबेस 2467mm है। इस कार की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।