भारत में लॉन्च होगी शानदार स्ट्रीट ट्रिपल आर बाइक, जानें पूरे फीचर

ऑटो डेस्क। ट्रंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने शनिवार को घोषणा की है कि वह भारत में जून के महीने में एक शानदार बाइक लॉन्च करेंगे। इसका नाम ट्रंफ स्ट्रीट ट्रिपल आर रहेगा। यह बाइक स्ट्रीट ट्रिपल फैमली का हिस्सा है और मिड स्पेक वेरियंट में लान्च की जाएगी। स्ट्रीट ट्रिपल आर इससे पहले भारत में कभी भी लॉन्च नहीं गई थी। यह पहला मौका है जब यह भारत में उपलब्ध रहेगी। इससे पहले भारत में ट्रंफ की एस वेरियंट और टॉप स्पेक आरएस वेरियंट की बाइक लॉन्च की जा चुकी हैं।

rohan salodkar | Published : May 30, 2020 10:20 AM IST

15
भारत में लॉन्च होगी शानदार स्ट्रीट ट्रिपल आर बाइक, जानें पूरे फीचर

इस बार कंपनी ने एस और आरएस वेरियंट की जगह आर और आर एस बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है।

25

इसके पहले कंपनी ने इसी मॉडल को 675 सीसी इंजन के साथ 2016 में लॉन्च किया था। 

35

इसके बाद कंपनी ने भारत में इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च नहीं किया था। जिस कारण यह पहली इतनी अपडेटेड बाइक है जो भारत में लॉन्च की जाएगी।

45

टॉप स्पेक आरएस वेरियंट केवल 765 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
 

55

कंपनी के अनुसार यह बाइक जून के महीने में लॉन्च की जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसे लॉन्च करने की तारीख घोषित नहीं की है। बाइक की कीमत 10 लाख तक तय की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस बाइक में 765 सीसी का इंजन है जो 116 बीएचपी पावर को जनरेट करता है 77 एनएम का टॉर्क जनकेट करने में सक्षम है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos