साल 2020 में आने वाली हैं ये 7 Electric कारें, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: नए साल 2020 में ऑटोमोबाइल कंपनियां कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार पेश करने की होड़ में Maruti Suzuki, Tata Motors, MG Motor और Nissan जैसी बड़ी ऑटो कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं किस कंपनी की कौन सी कार भारतीय बाजार में कब दस्तक देने वाली है। 7 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में पूरी जानकारी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 8:32 AM IST / Updated: Jan 02 2020, 03:29 PM IST
17
साल 2020 में आने वाली हैं  ये 7 Electric कारें, जानें फीचर्स और कीमत
Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक Altroz EV जनवरी 2020 में लॉन्च होने वाली है। इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2019 की शुरुआत में जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। नेक्सॉन ईवी की तरह अल्ट्रॉज ईवी में भी जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार की बैटरी भी नेक्सन ईवी की तरह जबरदस्त होगी। बैटरी के एक बार चार्जिंग के बाद इस कार के भी 300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक करने की उम्मीद है। Altroz EV को फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है और इसके कुछ महीने बाद इसकी लॉन्चिंग होगी।
27
Mahindra KUV100 एक कॉम्पैक्ट हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने इसे पिछले साल 2019 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। अब कंपनी इस कार को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश करनेवाली है। ऑटो एक्सपो में पेश होने वाला मॉडल नियर-प्रॉडक्शन फॉर्म में होगा। यानी इसे लगभग फाइनल मॉडल माना जाता है। इसमें 40kW AC इंडक्शन मोटर और ई-वेरिटो वाली 72V लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है। कार सिंगल चार्ज में करीब 140 किमी का सफर तय करेगी। इसके अलावा इसकी बैटरी को सिर्फ एक घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकेगा। इसकी अनुमानित कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
37
MG Motor अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV (जेडएस ईवी) को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। इस कार को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। ZS EV में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 143ps का पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। यह 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में समक्ष है। वैसे लॉन्च के बाद ही कीमत का सही पता चलता है, लेकिन अनुमान है कि नई ZS EV की संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
47
Tata Motors की पहली Sub-Compact Electric SUV Car (सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार) Tata Nexon EV नए साल 2020 जनवरी में बाजार में आ जाएगी। कंपनी ने 19 दिसंबर में इसे लॉन्च किया था। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी के साथ बाजार में उतारा गया है। Tata Nexon EV स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल मॉडल) पर आधारित है। लेकिन इलेक्ट्रिक कार में कई बदलाव किए गए हैं। इसकी कीमत 15-17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
57
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Nissan Leaf (निसान लीफ) इसी साल भारत में लॉन्च होगी। लीफ में EM57 इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 150 पीएस की अधिकतम पावर और 320 एनएम का टार्क देती है। वहीं इसमें 40 kWh की लीथियम बैटरी पैक लगा है। लीफ की बैटरी स्टैंडर्ड चार्जर पर फुल चार्जिंग में 16 घंटे, जबकि 6 kW चार्जर पर 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। निसान का दावा है कि लीफ सिंगल चार्ज में 400 किमी की दूरी तय कर लेती है।
67
Maruti अपनी पॉपुलर मिनी एमपीवी कार Wagon R के Electric वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। तकरीबन 50 से ज्यादा वैगन आर इलेक्ट्रिक कारों की इन दिनों देशभर में टेस्टिंग चल रही हैं। Wagon R EV (वैगन आर ईवी) देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी। Wagon R EV सिंगल चार्ज में 200 किमी की दूरी तय करेगी। Wagon R EV की खासियत होगी कि यह डीसी चार्जर से मात्र 40 मिनट की चार्जिंग में 75 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इसका मतलब यह होगा कि 40 मिनट की चार्जिंग में कार 150 से 160 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 7 से 10 लाख रुपये के बीच होगी।
77
Mahindra (महिंद्रा ) अपनी पॉपुलर Sub-Compact SUV Car XUV300 (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300) का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाला है। Electric XUV300 दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें स्टैंडर्ड एसी चार्जर के साथ डीसी फार्स्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी मिलेगा। कंपनी के मुताबिक Electric XUV300 एक बार फुल चार्जिंग होने के बाद 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos