अब तक भारत में आ चुकी हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: दुनियाभर की ऑटो इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हो रही है। शुरुआती देरी के बाद भारत में भी अब ई-कार की लॉन्चिंग में तेजी आई है। 29 जनवरी तक पांच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी हैं। इन सभी गाड़ियों को। इन सभी गाड़ियों की कीमत 10 से 28 लाख रुपए है और ये जल्द चार्ज होने के साथ अच्छा माइलेज भी देती है आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 10:10 AM IST / Updated: Jan 30 2020, 03:45 PM IST

15
अब तक भारत में आ चुकी हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, जानिए फीचर्स और कीमत
Hyundai Kona Electric: हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को चार्ज करने के लिए कंपनी आपके घर पर 7.2 किलोवॉट का वॉल बॉक्स एसी चार्जिंग स्टेशन लगाकर देगी, जिससे कार को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगेंगे। 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से यह कार महज एक घंटे के भीतर 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। हालांकि 50 किलोवॉट के डीसी चार्जर अभी चुनिंदा शहरों के हुंडई डीलरशिप और इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन स्टेशन पर ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी कार के साथ एक 2.8 किलोवॉट का पोर्टेबल चार्जर भी देगी, जिसे ड्राइविंग के वक्त आप अपने साथ रख सकते हैं। यह रेग्यूलर वॉल सॉकेट चार्जर है, इससे कार को फुल चार्ज होने में करीब 19 घंटा लगेंगे। इसकी कीमत 28.04 लाख रुपए है।
25
MG ZS EV: MG motors(मोरिस गेराज) की इस गाड़ी को एक कार फुल चार्ज होने पर लगभग 340 किमी का सफर तय कर सकेगी। इसके साथ 7.4 किलोवॉट का अल्टरनेटिव करंट (एसी) वॉलबॉक्स चार्जर मिलेगा, जो 6 से 8 घंटों में कार को 0 से 100% चार्ज कर देगा। इसके अलावा, यह गाड़ी 50 किलोवॉट के डायरेक्ट करंट (डीसी) फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है जिसके जरिये इसे मात्र 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकेगा। साथ ही, कंपनी इस गाड़ी के साथ एक छोटा पोर्टेबल चार्जर भी देगी जिसे रेगुलर 14 एम्पियर वाले किसी भी सॉकेट में लगाया जा सकता है। इसकी कीमत 20.88 लाख रुपए है।
35
Mahindra E-Verito: महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली टाटा के अलावा दूसरी घरेलू कंपनी है। ई-वेरिटो भी मुख्यतः कैब शेयरिंग सर्विस के लिए ज्यादा डिमांड में रह सकती है। इस कार को जीरो से 100 परसेंट चार्ज होने में इसे करीब आठ घंटे लगेंगे। अगर आप इतना इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो जल्दी चार्ज होने वाला वेरिएंट डी-6 ले सकते हैं। इसमें ‘फास्ट चार्ज’ फीचर मौजूद है। इस वजह से इसकी बैटरी यह एक घंटा 45 मिनट में करीब 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। जहां ई2ओ फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। वहीं ई-वेरिटो की ड्राइविंग रेंज 110 किलोमीटर है। इसकी कीमत 10.39 लाख रुपए है।
45
Tata Nexon EV: इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में जिपट्रॉन ईवी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी के साथ 30.2 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार यह कार फुल चार्ज होने के बाद 312 कलोमीटर का सफर तय करेगी। नेक्सन इलेक्ट्रिक को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.6 सेकंड लगेंगे। वहीं ये कार 9.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें ड्राइव और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। नेक्सन ईवी को फास्ट चार्जिंग के ​ज़रिए चार्ज किया जा सकता है। इसे सीसीएस2 फास्ट चार्जर की मदद से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज एक घंटे का समय लगेगा। इसे 15 एम्पियर के रेगुलर वॉल सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। वहीं होम वॉल बॉक्स चार्जर की मदद से इसे 8 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपए है।
55
Tata tigor EV: पहले यह कार फुल चार्ज में 142 किलोमीटर का सफर तय करती थी जबकि अब यह सिंगल चार्ज में 213 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। पहले इस में 16.2 केडब्ल्यूएच बैटरी लगी थी, जबकि अब इस कार में 21.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इस में 72वॉट 3-फेस एसी इंडक्शन मोटर लगी है, जो 41 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस में ड्राइव और स्पोर्ट दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसकी कीमत 11.37 लाख रुपए है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos