ऑटो डेस्क: साल 2020 अब बस खत्म होने की कगार पर है। इस साल कोरोना की वजह से हर किसी को नुकसान झेलना पड़ा। कई महीनों तक मार्केट बंद रहे। ऐसे में व्यापार और सेल पर जबरदस्त असर पड़ा। ऑटो मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहा। कई कार जो इस साल लांच होने वाले थे, उन्हें कैंसिल करना पड़ा। वहीं इनकी कीमतों पर भी असर पड़ा। लेकिन मार्केट खुलने के बाद ऑटो वर्ल्ड ने सबसे जल्दी रिकवर किया। बात अगर आकड़ों की करें तो पिछले साल नवंबर में कुल 2 लाख 84 हजार 585 कार बिके थे जबकि इस साल नवंबर में 2 लाख 83 हजार 682 कार की सेल हुई। zigwheels.com ने साल 2020 में सबसे ज्यादा पसंद की गई कार की लिस्ट जारी की है। आइये आपको बताते हैं साल 2020 में लोगों की पहली पसंद कौन सी कार रही और उसकी कीमत क्या है...