मारुति सुजुकी अपने एंट्री-लेवल मॉडल में से तीन: ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर पर फेस्टिव एडिशन एक्सेसरी किट दे रही है। इन किटों की कीमत 25,490 रुपये (ऑल्टो), रुपये 25,990 (सेलेरियो), और 29,990 रुपये (वैगनआर) हैं। मारुति सुजुकी ने भारत में ऑल्टो हैचबैक के बीएस 6 सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। हालांकि सुजुकी ने अपनी कीमतें 4.7 प्रतिशत बढ़ा दी है।