2020 में लोगों ने हाथों-हाथ खरीदी ये कार, कोरोना के बावजूद पिछले साल से ज्यादा बिकी गाड़ियां

ऑटो डेस्क: साल 2020 अब बस खत्म होने की कगार पर है। इस साल कोरोना की वजह से हर किसी को नुकसान झेलना पड़ा। कई महीनों तक मार्केट बंद रहे। ऐसे में व्यापार और सेल पर जबरदस्त असर पड़ा। ऑटो मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहा। कई कार जो इस साल लांच होने वाले थे, उन्हें कैंसिल करना पड़ा। वहीं इनकी कीमतों पर भी असर पड़ा। लेकिन मार्केट खुलने के बाद ऑटो वर्ल्ड ने सबसे जल्दी रिकवर किया। बात अगर आकड़ों की करें तो पिछले साल नवंबर में कुल 2 लाख 84 हजार 585 कार बिके थे जबकि इस साल नवंबर में 2 लाख 83 हजार 682 कार की सेल हुई। zigwheels.com ने साल 2020 में सबसे ज्यादा पसंद की गई कार की लिस्ट जारी की है। आइये आपको बताते हैं साल 2020 में लोगों की पहली पसंद कौन सी कार रही और उसकी कीमत क्या है... 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 10:10 AM IST
110
2020 में लोगों ने हाथों-हाथ खरीदी ये कार, कोरोना के बावजूद पिछले साल से ज्यादा बिकी गाड़ियां

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जो स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है। नियमित स्विफ्ट की कीमत 5.19 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये तक रखी गई है। 

210

मारुति सुजुकी अपने एंट्री-लेवल मॉडल में से तीन: ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर पर फेस्टिव एडिशन एक्सेसरी किट दे रही है। इन किटों की कीमत 25,490 रुपये (ऑल्टो), रुपये 25,990 (सेलेरियो), और 29,990 रुपये (वैगनआर) हैं। मारुति सुजुकी ने भारत में ऑल्टो हैचबैक के बीएस 6 सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। हालांकि सुजुकी ने अपनी कीमतें 4.7 प्रतिशत बढ़ा दी है।

310

मारुति सुजुकी ने भारत में बलेनो के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है। मारुति सुजुकी बलेनो 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आई थी जिसमें 75PS और 190Nm थे। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था। बलेनो मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक है और इसकी कीमत 5.63 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब इसे नेक्सा के आउटलेट से ख़रीदा जा सकता है। 

410

Hyundai Grand i10 Nios ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार पाने में कामयाबी हासिल की है। हैचबैक ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) दोनों के लिए 2-स्टार रेटिंग हासिल की। क्रैश टेस्ट ग्लोबल एनसीएपी मानक के अनुसार 64 किमी प्रति घंटे पर आधारित थे।

510

Maruti Suzuki ने भारत में BS6 Wagon R S-CNG लॉन्च किया है। LXI CNG और LXI (O) CNG वेरिएंट की कीमत क्रमश: 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये है।

610

किआ इंडिया ने 1 अक्टूबर 2019 और 13 मार्च 2020 के बीच निर्मित सेल्टोस के डीजल वेरिएंट को दुबारा लांच किया। इसका कारण था पहले मॉडल के ईंधन पंप में खराबी। इन मॉडल्स में काफी वाइब्रेशन होता था। साथ ही इसमें कम पिकअप की भी समस्या देखी गई। इसलिए इन दोषों को दूर कर दुबारा लॉन्च किया गया। 

710

मारुती S-Presso BS6- कंप्लेंट पेट्रोल और CNG मॉडल में उपलब्ध है, दोनों ही 1.0-लीटर K10B मोटर द्वारा संचालित हैं। सीएनजी एस-प्रेसो को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि पेट्रोल में केवल मॉडल को एएमटी का विकल्प मिलता है। मारुति सुजुकी का दावा है कि CNG S-Presso 32km / g प्रदान करेगा और पेट्रोल मॉडल 21.7 kmpl का माइलेज देगा।

810

मारुति सुजुकी ने 31 मार्च BS6 से पहले भारत में Ertiga के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है। कार निर्माता ने कुछ समय पहले BS6 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए MPV के पेट्रोल इंजन को अपडेट किया था। मारुति सुजुकी एर्टिगा की कीमत 7.59 लाख रुपये से 10.13 लाख रुपये के बीच है। 

910

हुंडई इंडिया ने 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर वेन्यू iMT लॉन्च किया है। यह 120PS 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और यह दो वेरिएंट में आता है। क्लचलेस ट्रांसमिशन 6-स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग करता है और क्लचिंग का ध्यान रखता है। 
 

1010

ईको स्कूल वैन और यहां तक कि एम्बुलेंस के लिए सबसे लोकप्रिय पिक्स है। Eeco 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित है जो 74PS की पावर और 101Nm का टार्क विकसित करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मारुति आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप 5-5 और साथ ही 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों प्रदान करता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos