वेगा हेलमेट
कर्नाटक की कंपनी वेगा (Vega Helmet) 1982 से देश में हेलमेट बनाने का काम कर रही है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाले हेलमेटों में से एक है जिसकी कीमत 1000 से 3000 रुपये के बीच होती है। इसमें ओपन फेस एटम, हाफ फेस हेलमेट, फुल फेस और फ्लिप अप हेलमेट आते हैं। कंपनी हेलमेट के साथ ही मोटोक्रॉस, गॉगल्स, साइड बॉक्स और स्कार्फ जैसे सामान भी बेचती हैं।