Published : Nov 19, 2021, 08:38 PM ISTUpdated : Nov 19, 2021, 08:52 PM IST
ऑटो डेस्क । नई टोयोटा बेल्टा सेडान भारतीय बाजार में बेची जाने वाली मारुति सियाज के rebranded version के रूप में सामने आई है। मिडिल ईस्ट में टोयोटा बेल्टा को left-hand-drive (एलएचडी) वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है। भारत में सियाज कार Right-hand- drive है। टोयोटा ने officially Middle East के बाजार के लिए मारुति सुजुकी सियाज के सेगमेंट पर बेस्ड Belta Sedan लॉन्च की है। मारुति Ciaz सेडान की भारतीय बाजार में बड़ी डिमांड है। देखें इससे पहले भारतीय बाजारों में मौजूद कौन सी कारों की हुई है कॉपी...
मारुति सियाज और टोयोटा बेल्टा मॉडल में बड़ा बदलाव बस यही है कि इसकी रीब्रांडिंग की गई है। वहीं इस भारत में सियाज कार Right-hand- drive है, वहीं मिडिल ईस्ट में इस rebranded version को left-hand-drive के तौर पर पेश किया गया है।
25
नई Belta में मारुति सियाज के सेम फीचर्स
नई Belta सेडान में मारुति सियाज की तर्ज पर सेम टू सेम मैकेनिकल, फीचर लिस्ट दिए गए हैं। Ciaz सेडान का डिज़ाइन भी as it as रखा गया है। टोयोटा का नया लोगो कार के फ्रंट ग्रिल, बूट और स्टीयरिंग व्हील पर पर लगाया गया है। दूसरी ओर, नई Belta को टोयोटा अर्बन क्रूजर के मामले में पाया गया अपडेटेड फ्रंट-एंड डिज़ाइन नहीं मिला है।
35
पहले भी कॉपी मॉडल किए जा चुके हैं लॉन्च
टोयोटा ने पहले भी south african markets में रीब्रांडेड मारुति कारों को लॉन्च किया है। कंपनी ने मारुति बलेनो (Maruti Baleno ) को ग्लैंजा (Glanza) और मारुति विटारा ब्रेज़ा ( Maruti Vitara Brezza) को अर्बन क्रूजर के रूप में देश में लॉन्च किया था। इसी तर्ज पर कंपनी ने मारुति सुजुकी सियाज को Belta सेडान के तौर पर री ब्रांडिंग की है।
45
1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
बेल्टा सेडान कार में भी 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति सेडान सियाज में भी यही इंजन मिलता है। यह इंजन 105 hp का अधिकतम पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के तौर पर मिलता है।
55
भारत के बाजार में भी जल्द होगी लॉन्च
मिडिल ईस्ट-स्पेक टोयोटा बेल्टा को लेफ्ट-हैंड-ड्राइव (LHD) वैरिएंट के रूप में पेश किया गया है, जबकि इंडियन-स्पेक मॉडल राइट-हैंड-ड्राइव (RHD) मॉडल होगा। टोयोटा की ये कार के साल 2022 में भारतीय बाजार में भी लॉन्च की जा सकती है। बता दें कि कंपनी ने अपनी यारिस सेडान को कार मार्केट से बाहर कर दिया है। इसके ऑप्शन के तौर पर कंपनी जल्द ही टोयोटा बेल्टा सेडान को लॉन्च करेगी।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.