660cc इंजन, 10 हजार से ज्यादा RPM समेत बेमिसाल है इस बाइक की खूबियां, क्या जानते हैं इसकी कीमत?

ऑटो डेस्क. रेसर बाइक का शौक बहुत से लोग रखते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में अपनी मोस्टअवेटेड बाइक Trident 660 को लॉन्च कर दिया है। बाइक लवर्स को इसका बेसब्री से इंतजार था। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि एक्स शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। ग्राहक किसी भी नजदीकी डीलर पर जाकर या ऑनलाइन भी बुक करवा सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 12:10 PM IST / Updated: Apr 10 2021, 04:17 PM IST
15
660cc इंजन, 10 हजार से ज्यादा RPM समेत बेमिसाल है इस बाइक की खूबियां, क्या जानते हैं इसकी कीमत?

पिछले साल कंपनी ने ऐलान किया था कि भारत में वो एक सस्ती नेक्ड रोडस्टर लेकर आ रही है। जिसे ग्राहक बुक कर सकते हैं। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660 सीसी का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10,250 RPM पर 80 बीएचपी की पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

25

कंपनी की मानें तो, ये नेक्ड रोडस्टर बाइक लगभग 90 प्रतिशत पीक टॉर्क 3,600 आरपीएम से 9,750 RPM तक बनाने में सक्षम है, जो इसे मिड रेंज की  एक सॉलिड परफॉर्मर बनाती है। 

35

इसमें ट्रिपल-सिलेंडर वाले बाइक के इस पेट्रोल इंजन में को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया।

45

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया हुआ है। यह बाइक दो राइडिंग मोड्स के साथ आती है रेन एंड रोड। इसके अलावा कंपनी की ये किफायती बाइक 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है। 

55

वहीं, अगर बाइक के कलर की बात की जाए तो इसमें क्रिस्टल व्हाइट, सिल्वर, सैफायर ब्लैक और मैट जैट ब्लैक, जैसे कलर्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने बाइक में ट्विन 310 मिमी के फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए हैं और इसके रियर में 255 मिमी. डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos