वहीं, अगर बाइक के कलर की बात की जाए तो इसमें क्रिस्टल व्हाइट, सिल्वर, सैफायर ब्लैक और मैट जैट ब्लैक, जैसे कलर्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने बाइक में ट्विन 310 मिमी के फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए हैं और इसके रियर में 255 मिमी. डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है।