Bajaj और TVS की बाइक की जा रही विदेशों में पसंद
Bajaj और TVS की बाइक्स जमकर एक्सपोर्ट की जा रही हैं। सबसे ज्यादा खरीदी जा रही हैं। इस साल अगस्त तक के महीने के आंकड़ों के मुताबिक भारत से कुल 3,70,822 दोपहिया वाहन एक्सपोर्ट किए हैं, जो बीते साल इसी महीने के मुकाबले 37.33 फीसदी अधिक हैं। इस सूची में Bajaj Boxer सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई है। बता दें कि बजाज बॉक्सर अपने सेगमेंट में बहुत कम कीमतों में बाजार में लॉन्च की गई थी, कंपनी ने भारत में इस बाइक को डिलेवरी 2011-12 में बंद कर दी थी।