पति के पैसों की नहीं, पापा की दी कार में ही चलती हैं विद्या बालन, हसबैंड के पास है इतनी महंगी-महंगी गाड़ियां

Published : Dec 31, 2020, 03:46 PM IST

ऑटो डेस्क: एक्ट्रेस विद्या बालन 1 जनवरी को 41 साल की हो जाएगी। उनका जन्म 1 जनवरी 1979 में हुआ था। इस एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड एक्टिंग स्किल से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है। डर्टी पिक्चर से लेकर पा जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखाया। एक्ट्रेस ने यूटीवी के सीईओ सिद्धार्थ कपूर से शादी की है। इतने अमीर बिजनेसमैन से शादी करने के बाद भी विद्या बालन आज भी अपने पिता द्वारा गिफ्टेड कार में चलती हैं। ये है उनकी मर्सिडीज बेंज ई क्लास। विद्या को अपनी ये कार काफी पसंद हैं। 

PREV
18
पति के पैसों की नहीं, पापा की दी कार में ही चलती हैं विद्या बालन, हसबैंड के पास है इतनी महंगी-महंगी गाड़ियां

विद्या बालन को कारों का काफी शौक है। उनकी फेवरिट कार में शामिल है मर्सिडीज बेंज ई क्लास। इस कार को विद्या के पिता ने उन्हें गिफ्ट किया था। विद्या खुद ये कार खरीदना चाहती थी लेकिन चूंकि उनके पास टाइम नहीं था इसलिए उनके पिता ने ये कार उन्हें गिफ्ट की थी। 
 

28

विद्या के पिता ने उनकी फिल्म पा में अपनी बेटी की एक्टिंग स्किल देखने के बाद उनके लिए ये कार खरीदी थी। ये कार विद्या को 2009 में डिलीवर की गई थी। 

38

तब से लेकर अभी तक विद्या को इसी कार में ज्यादातर ट्रेवल करते देखा गया है। आइये आपको  दिखाते हैं विद्या बालन की इस कार की खासियत। इसके शानदार फीचर्स के अलावा पिता के प्यार ने इस कार को विद्या के लिए स्पेशल बना दिया है। 

48

विद्या बालन की ये कार मर्सिडीज बेंज ई क्लास प्रीमियम सिडान है। इसमें अटेंशन असिस्ट, इंटेलिजेंट लाइटिंग सिस्टम के अलावा एडवांस पार्किंग गाइडेंस भी है।

58

विद्या की ये फेवरिट कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में आती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट E200 CGI BlueEFFICIENCY और E 350 में आता है। 

68

इस कार में  विद्या अपने फेवरिट सांग कलेक्शन लगाकर ड्राइव एन्जॉय करती है। इसमें बेहतरीन साउंड सिस्टम भी है। साथ ही ये एमपी 3 के साथ भी कम्पेटिबल है। 

78

भारत में ये कार बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी से कंपीट करती है। हालांकि, अब ये कार काफी पुरानी हो चुकी है लेकिन इसके पावरफुल इंजन की वजह से ये कार आज भी काफी अच्छे से स्पीड चलती है। 
 

88

विद्या बालन के पति के पास ही कितनी सारी कारें हैं लेकिन आज भी विद्या बालन अपने पिता की दी हुई इसी कार में घूमती नजर आती है। बेहद स्पेशियस इस कार की आज भी काफी डिमांड है। 

Recommended Stories