भारत में लॉन्च हुईं Volvo S90, XC60 स्वीडिश लग्जरी कार, शुरुआती कीमत 61.90 लाख रुपये, देखें इसके फीचर

Published : Oct 20, 2021, 06:03 PM IST

ऑटो डेस्क।  स्वीडन की व्हीकल मैन्युफैक्चरिग  कंपनी वोल्वो ने S90 और XC60 के फेसलिफ्ट पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च कर दिया है, इन कारों को 61.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) दिल्ली में लॉन्च किया गया है। ये दोनों कारों को सिंगल टॉप-स्पेक B5 इंस्क्रिप्शन ट्रिम में लॉन्च किया गया है। फेसलिफ़्टेड वोल्वो XC60 और S90 में  नए पेट्रोल पावरट्रेन के साथ ये बेहद खास फीचर्स दिए गए हैं... 

PREV
16
भारत में लॉन्च हुईं Volvo S90, XC60 स्वीडिश लग्जरी कार, शुरुआती कीमत 61.90 लाख रुपये, देखें इसके फीचर

स्वीडन की वोल्वो कंपनी ने फेसलिफ़्टेड Volvo XC60 और S90 लग्जरी कारों में  बड़ा परिवर्तन किया है। इससे पहले के XC60 और S90 मॉडल में  2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल होता था, वहीं फेसलिफ़्टेड वर्जन में नया माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल सेट-अप दिया गया है। 

26

ये दोनों कारें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस हैं। इसमें  48V बैटरी और KERS (काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम) के साथ अटैच किया गया हैं। यह इंजन 250 PS की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है, और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

36

नई वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ऑस्मियम ग्रे, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, पाइन ग्रे और फ्यूजन रेड रंगों में उपलब्ध कराई गई है। फेसलिफ़्टेड S90 को ब्राइट सिल्वर, क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

 

46

स्वीडिश कंपनी ने इन कारों के लिए 3 साल के वोल्वो सर्विस पैकेज देने का ऐलान किया है, इसके लिए कंपनी मात्र 75,000 रुपये लेगी। बता दें कि इस लग्जरी कार कंपनी की सर्विसिंग के लिए  लाखों का पैेकेज होता है। 

56

स्वीडिश कारों में क्रोम से लैस नई ग्रिल और नया बम्पर दिया गया है। XC60 में नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। वहीं इंटीरियर में नया Google-संचालित इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कनेक्टेड कार टेक के लिए 'वोल्वो कार्स' ऐप एक एयर प्यूरीफायर और वोल्वो का ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (बीएलआईएस) सेफ्टी फीचर भी मौजूद है।

66

नई वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट को 2021 के शुरुआती महीने में पूरे दुनिया की बाजारों में लॉन्च किया गया था।  जबकि फेसलिफ़्टेड S90 ने फरवरी 2020 में अपनी शुरुआत की। अब, ये दोनों लग्जरी कारें भारत में भी लॉन्च कर दी गई हैं।  

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories