ऑटो डेस्क : डीजल और पेट्रोल के दामों लगातार बढ़ रहे हैं। लगातर फ्यूल के कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोगों की डिमांड और मार्केट को देखते हुए Detel नाम की कंपनी ने दुनिया कि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड Detel Easy को लांच किया है। सस्ते फोन और सस्ती LED टेलीविजन के बाद अब Detel कंपनी ने इस मोपेड को बनाया है। इस मोपेड को बेहद ही आकर्षक लुक दिया है। वहीं, दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से बनी इस मोपेड की कीमत महज 19, 999 रुपये (+GST) है।