एक कार की कीमत 132 करोड़, ये हैं World की सबसे महंगी और लग्जरी कारें
ऑटो डेस्क। बुगाटी (Bugatti) दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी ने अपने 110 साल पूरे होने पर जिनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show 2019) में दुनिया की सबसे महंगी कार ला वोइचर नोएरे (La Voiture Noire) लॉन्च की थी।
Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2021 2:43 PM IST / Updated: Sep 20 2021, 08:16 PM IST
La Voiture Noire की 132 करोड़ रुपये है कीमत
इस शानदार की कीमत 16.7 मिलियन यूरो जो 132 करोड़ रुपये है। यह ब्लैक कार एक्सक्लूजिव Voiture Noire लॉन्च की गई थी। इसके बाद इसे la Voiture Noire नाम से प्रदर्शित किया गया था।
ये कार Type 57 SC Atlantic है जो बुगाटी की सबसे फेमस कार है। दुनिया की सबसे महंगी कारों मे शुमार इस कार में 8 लीटर वाला 16 सिलेंडर इंजन लगा है जो 1500 हॉर्सपावर ताकत देता है। यह इंजन 1,103 kW/1,500 PS की पावर और 1,600Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बुगाटी (Bugatti)कंपनी ने बनाई मात्र एक यूनिट
बुगाटी कंपनी ने इस कार की मात्र एक 1 यूनिट ही तैयार की है। बुगाटी ला वोइचर नोएरे (la Voiture Noire) के ये पूरी कार हैंडमेड है। इसकी पूरी बॉडी कार्बन फाइबर से बनाई गई है।
बॉडी को ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। ये कार बिल्कुल आपके सपने की कार है। इस कार का लुक किसी भी ऐंगिल से जोरदार है। कार के बैक पोर्शन पर 6 एग्ज़्हॉस्ट पाइप्स लगाए गए हैं। कंपनी को ये कार बनाने में पूरे ढाई साल का समय लगा था। हालांकि इस कार का खरीददार नहीं मिला।
Lamborghini Veneno
इस कार की कीमत 33.3 करोड़ रुपये है। यह कार 2013 में लॉन्च की गई थी। यह कंपनी की अब तक की सबसे महंगी कार है। इस कार मात्र 14 यूनिट बनाई गई थीं।
Mercedes-Maybach Exelero
Mercedes-Maybach Exelero की कीमत 55.65 करोड़ रुपये है। इस कार की भी दुनिया भर में एक ही यूनिट है।
Rolls Royce Sweptail
Rolls Royce Sweptail की कीमत 90.4 करोड़ रुपये है। साल 2017 में इस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार का खिताब मिला था।
Koenigsegg CCXR Trevita
CCXR Trevita स्वीडिश ऑटोमेकर Koenigsegg की अब तक की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 33.4 करोड़ है।