यामहा कंपनी ने नई हाइब्रिड स्कूटर RayZR को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। ये स्कूटर देखने में बेहद आकर्षक है। जापानी तकनीक से लैस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें RayZR 125 Fi हाइब्रिड और स्ट्रीट रैल हाइब्रिड शामिल हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत दिल्ली के किसी शो रुम में 76,830 रुपये है।