Yamaha ने अपनी दमदार स्कूटर पर दिया बड़ा कैशबैक ऑफर, देखें RayZR 125 Fi के शानदार फीचर और कीमत

ऑटो डेस्क। यामाहा के वाहन भारत में खासे पसंद किए जाते हैं। यामाहा की बाइक तो इंजन के अलग साउंड की वजह से जमकर खरीदी जाती  थी। वहीं यामहा ने इस बार दिवाली फेस्टिव सीजन पर अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर दिया है। यामाहा ने फैसिनो, रे जेडआर सीरीज की गाड़ियों पर ये ऑफर दिया गया है। इसमें ग्राहकों को इस महीने की आखिरी तारीख तक बड़ा कैशबैक दिया जाएगा, देखें इस शानदार गाड़ी के फीचर और डिस्काउंट...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2021 2:20 PM IST / Updated: Oct 21 2021, 07:52 PM IST
16
Yamaha ने अपनी दमदार स्कूटर पर दिया बड़ा कैशबैक ऑफर, देखें RayZR 125 Fi  के शानदार फीचर और कीमत

बड़ा कैशबैक ऑफर
Yamaha ने दिवाली के मौके पर स्कूटरों की खरीद पर 3,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया है। ये ऑफर 31 अक्टूबर तक वैलिड है। बता दें कि  यामाहा ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में अपनी हाइब्रिड स्कूटरों को लॉन्च किया था। 

26

यामाहा  का दावा है कि ये स्कूटर बहुत शानदार माइलेज देती हैं। कंपनी के ऐलान के मुताबिक  उसका ये कैशबैक ऑफर  हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड दोनों मॉडल में दिया जा रहा है। 

36

यामहा कंपनी ने नई हाइब्रिड स्कूटर RayZR को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। ये स्कूटर देखने में बेहद आकर्षक है।  जापानी तकनीक से लैस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें RayZR 125 Fi हाइब्रिड और स्ट्रीट रैल हाइब्रिड शामिल हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत दिल्ली के किसी शो रुम में 76,830 रुपये है। 

46

RayZR 125 Fi  स्कूटर में 125cc की पावर का एयर कूल्ड, फ़्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन दिया गया है। ये 8Hp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर का कुल वजन 99 किलोग्राम है। 
 

56

ये दोनों मॉडल Yamaha के स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम से युक्त हैं। इसका हाइब्रिड सिस्टम स्कूटर के माइलेज को और भी शानदार बनाता है। यामाहा के मुताबिक  SMG सिस्टम घाट वाले रास्तों पर गाड़ी को डगमगाने नहीं देगा। 
 

66

कंपनी का दावा है कि  स्कूटर स्टार्ट होने के 3 सेकेंड के बाद या जब थ्रॉटल वापस कटता है या इंजन आरपीएम तय मापदंड से एक्सिस करता है तो  पावर असिस्ट फ़ंक्शन अपने आप कैंसिल हो जाता है। साथ ही, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक इंडिकेटर लाइट पावर असिस्ट (हाइब्रिड सिस्टम) के चालू होने पर इसके चालक को सूचना देता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos