भोजपुरी एक्ट्रेस Aalaynaa Datta ने बिकिनी में ढाया कहर, फरफेक्ट फिगर देख फैंस बोले- आग हो आप

Published : Feb 21, 2022, 07:09 PM IST

मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो परफेक्ट फिगर के मामले में बॉलीवुड की अदाकाराओं को टक्कर देती नजर आती हैं। इसी में एक नाम आलयना दत्ता (Aalaynaa Datta) का भी है। आलयना दत्ता आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी परफेक्ट फिगर की तस्वीरें शेयर करके अपने चाहनेवालों को दीवाना बना देती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। आइए नीचे देखते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज...

PREV
17
भोजपुरी एक्ट्रेस Aalaynaa Datta ने बिकिनी में ढाया कहर, फरफेक्ट फिगर देख  फैंस बोले- आग हो आप

आलयाना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वो स्विमिंग पूल में नहाने से लेकर बाहर निकलने तक कई पोज देते हुए तस्वीरें शेयर कही हैं। जिसमें वो अपने परफेक्ट फिगर को प्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

27

भोजपुरी एक्ट्रेस ने लाइट कलर की ब्राउन बिकिनी पहन रखी है। बिना मेकअप के और मैसी बालों में वो कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। 

37

 इन सभी पिक्स को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, 'वेकेशन पर हूं।'मतलब भोजपुरी एक्ट्रेस इन दिनों छुट्टी एन्जॉय कर रही हैं। वेकेशन के दौरान वो चिल करती दिखाई दे रही हैं। 

47

आलयाना के चाहनेवाले उनकी तस्वीरों को देखकर बेकाबू हो रहे हैं। कोई उन्होंने हॉट बोल रहा है तो कोई आग। हार्ट और फायर के इमोजी से अदाकारा के पोस्ट भरे पड़े हैं।

57

आलयना दत्ता जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'सुरक्षा' (Suraksha) में दिखाई देंगी। इस फिल्म में आलयना दत्ता के साथ लीड रोल में यश कुमार और सुदीक्षा नजर आएंगी। 

67

अभिनेत्री 'परलेल' वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज में अभिनेत्री के काम की तारीफ हुई थी। हालांकि आलयना के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है, क्योंकि वो अभी भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।

Recommended Stories