मुंबई। भोजपुरी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने हाल ही में एक्टिंग के बाद राजनीति में शामिल होने के संकेत दिए थे। एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन इतना जरूर कहा कि अगर देश के लिए जरूरत पड़ी तो वो खुशी-खुशी राजनीति में आने को तैयार हैं। आम्रपाली के बाद अब भोजपुरी फिल्मों की एक और अदाकारा ने पॉलिटिक्स में आने के लिए रुचि दिखाई है।