सीमा सिंह :
भोजपुरी की आइटम क्वीन के नाम से मशहूर सीमा सिंह अपने आइटम डांस की वजह से जानी जाती हैं। सुनील बुबना कि फिल्म 'कहां जइब राजा नजरिया लड़ाई के' सीमा की डेब्यू मूवी थी। सीमा ने भोजपुरी के अलावा राजस्थानी, मराठी, हिंदी, तमिल, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी आइटम नंबर्स किए हैं।