अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म "सत्यमेव जयते" से एक्टिंग की शुरुआत की। इसके बाद साल 2011 में, वह फैमिली ड्रामा "प्राण जाए पर वचन ना जाए" में दिखाई दीं। इसके बाद में, 2016 में, उन्होंने खेसारी लाल और पवन सिंह के साथ लव स्टोरी "ए बलमा बिहार वाला" में एक्टिंग की है।