इस नाम से पुकारा जाता है निरहुआ और आम्रपाली को, जान लें दोनों के बारे में इंटरेस्टिंग बातें

Published : Sep 12, 2020, 02:00 PM IST

मुंबई. आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua And Amrapali dubey) की जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों स्टार्स की फिल्म जब भी सिनेमाघरों में आती है तो धमाल मचा जाती है। एक्ट्रेस ने निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से 2014 से भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वो हिंदी टीवी सीरियल्स 'रहना तेरी पलकों की छांव में' (Rehna Teri Palko ki Chhav mein) में काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्हें 'मेरा नाम रोशन करेगी रीत' में देखा गया। हालांकि, उन्हें कुछ खास नेम और फेम नहीं मिल पाया तो उन्होंने भोजपुरी का रुख किया। 

PREV
110
इस नाम से पुकारा जाता है निरहुआ और आम्रपाली को, जान लें दोनों के बारे में इंटरेस्टिंग बातें

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' (2014) से भोजपुरी में डेब्यू किया था।

210

भोजपुरी में अब तक निरहुआ और आम्रपाली 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस ये बात एक्ट्रेस एक बार 'द कपिल शर्मा शो' में बताई थी। 

310

भोजपुरी में निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ इतनी ज्यादा फिल्मों में काम करने के कारण इनके अफेयर की चर्चा रहती हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो ये पति-पत्नी भी लगने लगे थे।

410

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की रील और रियल लाइफ दोनों की कैमिस्ट्री खूब भाती है।

510

भोजपुरी में आने से पहले आम्रपाली हिंदी टीवी सीरियल 'रहना तेरी पलकों की छांव में' कर चुकी हैं। इसमें उन्होंने सुमन के किरदार से लोकप्रियता हासिल की थी।  

610

इसके साथ ही आम्रपाली ने टीवी सीरियल 'मेरा नाम रोशन करेगी रीत' में भी काम किया है। 

710

आम्रपाली दुबे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ताल्लुक रखती हैं। 

810

इंडस्ट्री में आम्रपाली को यूट्यूब क्वीन तो निरहुआ को जुबली स्टार कहा जाता है। 

910

आम्रपाली अपनी लोकप्रियता और एक्टिंग को देखते हुए एक फिल्म के लिए 25-30 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

1010

वहीं, निरहुआ की बात की जाए तो वो एक फिल्म के लिए 35-40 लाख रुपए चार्ज करते हैं। 
 

Recommended Stories