भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का फिल्म 'होली में जीएसटी जोर के' का हॉट गाना 'फगुआ में फटाटा जवानी' फैंस के बीच वायरल हो रहा है । भोजपुरी गाने और जनता इन्हें खूब पसंद कर रही है। एक्टर्स की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है, दोनों के सोशल मीडिया पर गाने वायरल हो जाते हैं। YouTube और सोशल मीडिया पर रोजाना एक या एक से अधिक भोजपुरी गाने वायरल होते हैं।