क्या बीजेपी में शामिल होगी निरहुआ की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड, यहां से लड़ सकती है चुनाव

मुंबई. भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अब एक्टिंग के बाद राजनीति में शामिल होने का संकेत दे दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने राजनीति में शामिल होने के संकेत दिए। उन्होंने इस पर सीधे तौर से नहीं कहा लकिन इतना जरूर कहा कि देश के लिए अगर जरूरत पड़ेगी तो वो खुशी-खुशी राजनीति में कदम रखने को तैयार हैं।  

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 9:19 AM IST
18
क्या बीजेपी में शामिल होगी निरहुआ की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड, यहां से लड़ सकती है चुनाव

आम्रपाली दुबे को लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। दरअसल, हाल ही में आम्रपाली ने फेसबुक लाइव पर फैंस के साथ बातचीत की थी। इस दौरान एक ने उनसे राजनीति को लेकर सवाल किया। एक्ट्रेस ने भी इसका जवाब सीधे नहीं दिया, पर राजनीति में जाने की ओर इशारा जरूर किया। 

28

आम्रपाली दुबे ने कहा कि अभी तो वो फिल्मों पर फोकस कर रही हैं, पर देश हित में उन्हें लगेगा कि उनका राजनीति में जाना जरूरी है तो वो खुशी-खुशी इस क्षेत्र में कदम रखेंगी। 

38

उन्होंने आगे कहा कि बल्कि देश के हर युवाओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। देश हित में जब कभी आपको किसी भी काम के लिए जरूरत पड़े तो आप उसके लिए तैयार रहिए। 

48

एक्ट्रेस कहती हैं कि वो समाजसेवा से कभी पीछे नहीं हटतीं। देश सेवा के लिए अगर आम्रपाली को लगेगा तो वो निश्चित ही राजनीति में उतरेंगी। हालांकि, अभी ऐसा कुछ नहीं है।

58

आम्रपाली के राजनीति में शामिल होने के इशारे के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि वो जल्द बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। इसके पीछे कई कारण भी हैं। पहला तो यह कि दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपाली ने कई फिल्में की हैं और निरहुआ अभी बीजेपी में हैं। इसके अलावा रवि किशन, मनोज तिवारी सहित कई भोजपुरी स्टार बीजेपी में शामिल हैं।

68

इतना ही नहीं जब निरहुआ यूपी के आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे थे तो आम्रपाली भी चुनाव प्रचार के लिए वहां गई थीं। 

78

एक्ट्रेस को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि क्योंकि वो गोरखपुर से ताल्लुक रखती हैं और योगी आदित्यनाथ भी वहां के सांसद रह चुके हैं। उन पर बन रही भोजपुरी फिल्म को आम्रपाली प्रोड्यूस भी कर रही हैं। ऐसे में साफ है कि सीएम योगी के प्रति वह भावनात्मक लगाव भी रखती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी और पार्टी की जगह उनके लिए बेहतर बीजेपी ही है।

88

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos