ये हैं भोजपुरी के वो गाने जिसमें निरहुआ और आम्रपाली ने दिए हैं सबसे हॉट और बोल्ड सीन

मुंबई. भोजपुरी एक्टर निरहुआ यानी की दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। इनके गाने और फिल्में फैंस द्वारा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इंडस्ट्री में कई बार ऐसा हुआ जब कुछ अश्लील गानों के चलते भोजपुरी सिनेमा को आलोचना का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हम निरहुआ और आम्रपाली के वो फिल्मी गानें दिखा रहे हैं, जिसमें दोनों स्टार्स ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। दोनों स्टार्स को अक्सर फिल्मों में पति-पत्नी के जैसे रोमांस करते देखा जाता रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2020 9:33 AM IST
16
ये हैं भोजपुरी के वो गाने जिसमें निरहुआ और आम्रपाली ने दिए हैं सबसे हॉट और बोल्ड सीन

'कटोरे कटोरे'

निरहुआ और आम्रपाली का सबसे अश्लील गानों में नंबर वन पर 'कटोरे-कटोरे' (Katore Katore) आता है। उनका ये सॉन्ग फिल्म 'सिपाही' (Sipahi) का है। 

26

'जाड़ के जोगाड़'

भोजपुरी सॉन्ग 'जाड़ के जोगाड़' निरहुआ आम्रपाली की फिल्म 'सिपाही' का है। इस गाने को मूवी का बेहद हॉट और बोल्ड माना जाता है।

36

'करेला मन सट जाईं हो'

'करेला मन सट जाईं हो' निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'आशिक अवारा' का है।

46

'जाएदा ए जान' 

फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' का गाना 'जाएदा ए जान' में उन्होंने काफी हॉट सीन दिए हैं। 

56

'नशा में चढ़ल बा अखियां'

'नशा में चढ़ल बा अखियां' सॉन्ग 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' है। इसे आम्रपाली और निरहुआ पर फिल्माया गया था। 

66

'आवा ए फुलगेना' 

'आवा ए फुलगेना' सॉन्ग आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म 'मोकामा जीरो किलोमीटर' का है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos