करोड़ों की संपत्ति,लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं रवि किशन, पास है हार्ले डेविडसन जैसी महंगी बाइक

Published : Sep 16, 2020, 08:52 AM ISTUpdated : Sep 19, 2020, 07:18 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग एंगल आने के बाद से बी-टाउन समेत तमाम इंडस्ट्री में इस पर बहस छिड़ी हुई है। रिजनल फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी इस मुद्दे पर खुलकर विचार रख रहे हैं। अब तो ये बहस संसद में भी पहुंच चुकी है। बीजेपी सांसद रवि किशन पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि 'जिस थाली में खाया उस थाली में छेद किया।' दरअसल, जया बच्चन ने रवि किशन के बयान पर ये बात कही थी। रवि ने कहा था कि 'जब बॉलीवुड में ड्रग्स का बात शुरू हुई तो इसे पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। मोदी जी देश में सफाई अभियान चला रहे हैं और जो कुछ लोग इंडस्ट्री में इस जहर को फैला रहे हैं उसे भी खत्म करना चाहिए।'

PREV
17
करोड़ों की संपत्ति,लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं रवि किशन, पास है हार्ले डेविडसन जैसी महंगी बाइक

गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के साथ की थी। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में वो उत्तर प्रदेश के जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें जौनपुर रवि का गृहक्षेत्र है। इसके बाद उन्होंने 2017 में बीजेपी का दामन थाम लिया और पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गोरखपुर सीट से मैदान में उतारा, जहां उन्हें जीत हासिल हुई।

27

भोजपुरी के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले रवि किशन लग्जरी लाइफ जीते हैं। कभी पिता की दूध की डेयरी से गुजर-बसर करने वाले एक्टर रवि को लग्जरी गाड़ियों का शौक है। उनके पास जगुआर, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्लू और इनोवा क्रिस्टा जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। 
 

37

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवि किशन और उनके परिवार के पास कुल 21 करोड़ की चल और अचल सम्पत्ति है। इसका ब्यौरा उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में दिया था।

47

शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास 2.70 करोड़, उनकी पत्नी प्रीति के पास 8.58 लाख, संयुक्त परिवार के पास 2.93 लाख और एक आश्रित के नाम 1.37 लाख रुपए की संपत्ति है।

57

वहीं, अगर रवि की अचल सम्पत्ति की बात की जाए तो, उनके पास 12.84 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 5.16 करोड़ की कुल अचल सम्पत्ति है। इस शपथ पत्र के मुताबिक रवि किशन के ऊपर 1.77 करोड़ का कर्ज भी है। रवि किशन को महंगी गाड़ियों के अलावा महंगी और आधुनिक बाइक का भी शौक है। उनके पास हार्ले डेविडसन की महंगी बाइक है।

67

इसके अलावा उनके पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी है। शपथ पत्र में रवि किशन ने बताया था कि उनके ऊपर किसी तरह का आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। 

77

इसके साथ ही अगर अब उनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो रवि किशन की उनकी पत्नी प्रीति से पहली मुलाकात 11वीं क्लास में हुई थी, बाद में दोनों शादी कर हमेशा के लिए एक हो गए थे। उनके 4 बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटियां और एक बेटा है।

Recommended Stories