वहीं, अगर रवि की अचल सम्पत्ति की बात की जाए तो, उनके पास 12.84 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 5.16 करोड़ की कुल अचल सम्पत्ति है। इस शपथ पत्र के मुताबिक रवि किशन के ऊपर 1.77 करोड़ का कर्ज भी है। रवि किशन को महंगी गाड़ियों के अलावा महंगी और आधुनिक बाइक का भी शौक है। उनके पास हार्ले डेविडसन की महंगी बाइक है।