मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग एंगल आने के बाद से बी-टाउन समेत तमाम इंडस्ट्री में इस पर बहस छिड़ी हुई है। रिजनल फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी इस मुद्दे पर खुलकर विचार रख रहे हैं। अब तो ये बहस संसद में भी पहुंच चुकी है। बीजेपी सांसद रवि किशन पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि 'जिस थाली में खाया उस थाली में छेद किया।' दरअसल, जया बच्चन ने रवि किशन के बयान पर ये बात कही थी। रवि ने कहा था कि 'जब बॉलीवुड में ड्रग्स का बात शुरू हुई तो इसे पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। मोदी जी देश में सफाई अभियान चला रहे हैं और जो कुछ लोग इंडस्ट्री में इस जहर को फैला रहे हैं उसे भी खत्म करना चाहिए।'