13 साल पहले ऐसे दिखते थे Pawan Singh, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही उनकी ये फोटो

मुंबई. भोजपुरी का पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वो काम के साथ-साथ फैंस के साथ भी वक्त बिताते हैं इसलिए, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उनकी एक 13 साल पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। फैन पेज पर शेयर की गई है एक्टर की फोटो...

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 08 2021, 07:00 AM IST
18
13 साल पहले ऐसे दिखते थे Pawan Singh, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही उनकी ये फोटो

पवन सिंह की ये 13 साल पुरानी फोटो उनके इंस्टाग्राम के फैन पेज पर शेयर की गई है। उसमें वो अपने दोस्तों और भाइयों के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनकी ये उस समय की फोटो जब उनका करियर उड़ान भर रहा था। मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले पवन सिंह के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। 

28

बिहार के आरा जिले में जन्मे पवन सिंह के पिता का नाम रामाशंकर सिंह है। पवन को बचपन से ही सिंगर बनने चाह ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। उन्होंने खेलने-कूदने की उम्र में करियर की शुरुआत कर दी थी। उनका पहला एलबम 11 साल की उम्र में आ गया था। 

38

पवन सिंह आज सफल सिंगर और एक्टर तो हैं, लेकिन वो अपनी सफलता का सारा श्रेय चाचा को देते हैं। उनका कहना था कि वो बचपन में उनके साथ रहते थे और स्टेज पर परफॉर्मेंस के लिए जाते थे। 

48

इसी दौरान उनके चाचा ने पवन सिंह को गाते हुए सुना था तो उन्होंने उन्हें गाना गाना सिखाना शुरू कर दिया था, तब जाकर पवन ने 11 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। 

58

पवन सिंह 11 साल की उम्र में पहला एलबम 'ओढ़निया वाली' गाया था। हालांकि, पवन सिंह को असली पहचान 'लॉलीपॉप लागेलु' (lollypop lagelu) से मिली। उनका ये गाना विदेशों में भी डीजे पर बजाया जाता है। आज भी शादियों और पार्टियों में उनका गाना बजता है। 

68

पवन सिंह ने अपना करियर सिंगर के तौर पर की थी, लेकिन आज वो एक एक्टर के तौर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं। वो भोजपुरी में 'देवरा बड़ा सतावेला', 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद' और 'सत्या' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

78

भोजपुरी के अलावा पवन सिंह ने हिंदी सॉन्ग्स में भी डेब्यू कर लिया है। उन्होंने  हिंदी वीडियो में सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' (kamariya hila rahi hai) से डेब्यू किया था। इसे पिछले साल होली के मौके पर रिलीज किया गया था। तभी से इनके बॉलीवुड में एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं। 

88

फाइल फोटो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos