इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी भी नहीं देखा। खेसारी की प्रमुख फिल्मों में 'जान तेरे नाम', 'नागिन', 'दिलले गई ओढ़निया वाली', 'देवरा पे मानवा डोले', 'दूध का कर्ज', 'छपरा एक्सप्रेस', 'संघर्ष', 'मेहंदी लाग के रखना' और 'बलम जी लव यू' जैसी फिल्में शामिल हैं।