अगर, खेसारी और काजल राघवानी स्टारर फिल्म 'सइयां अरब गइले ना' का ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें जबरदस्त एक्शन, रोमांस और कॉमेडी देखने के लिए मिल रही है। इसके साथ इसमें खेसारी ने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्म किया है। बीच में खेसारी का रेसलिंग सीन देखने के लिए मिल रहा है, जिसे देखने के बाद सलमान खान की 'सुल्तान' याद आ जाती है।