'इश्क में जीने के लिए हर रिस्क उठा लूंगा', ये हैं खेसारी की 'सईयां अरब गइले ना' के दमदार डायलॉग्स

मुंबई. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर से लंबे समय के बाद बड़े परदे पर देखने के लिए मिलेगी। ये जोड़ी एक साथ फिल्म 'सईयां अरब गइले ना' में नजर आने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें दमदार एक्शन और जबरदस्त रोमांस का तड़का देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में हम आपको इसके दमदार डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं, जो मूवी में जान डाल देते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 9:03 AM IST
111
'इश्क में जीने के लिए हर रिस्क उठा लूंगा', ये हैं खेसारी की 'सईयां अरब गइले ना' के दमदार डायलॉग्स

इस फिल्म के साथ दिलचस्प बात ये है कि खेसारी को इसके नाम पर ही कभी स्टारडम मिला था। 2016 में 'सईयां अरब गइले ना' का गाना रिलीज हुआ था, जो कि खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया था। इस गाने के हिट होने के बाद खेसारी की किस्मत रातों रात चमक उठी थी। 
 

211

अब 'सईयां अरब गइले ना' के नाम पर ही खेसारी फिल्म लेकर आ रहे हैं। ऐसे में मेकर्स इससे काफी उम्मीदें जता रहे हैं कि इसे भी दर्शक गाने के जैसा ही प्यार देंगे। 

311

'सईयां अरब गइले ना' में खेसारी का साथ काजल राघवानी और शुभि शर्मा दे रही हैं। इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ एक्टर के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। 

411

अगर, खेसारी और काजल राघवानी स्टारर फिल्म 'सइयां अरब गइले ना' का ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें जबरदस्त एक्शन, रोमांस और कॉमेडी देखने के लिए मिल रही है। इसके साथ इसमें खेसारी ने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्म किया है। बीच में खेसारी का रेसलिंग सीन देखने के लिए मिल रहा है, जिसे देखने के बाद सलमान खान की 'सुल्तान' याद आ जाती है। 

511

इसके अलावा, मूवी में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये एक लव स्टोरी बेस्ड है। 

611

इसमें खेसारी राजू की भूमिका अदा कर रहे हैं, जिसे गर्लफ्रेंड से शादी के लिए सात समुंदर पार जाना पड़ता है और उन्हें 15 दिन में 15 लाख कमाने के लिए कहा जाता है। अब ये पूरी कहानी देखने के लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा कि वो कैसे इस शर्त को पूरा करते हैं और कर भी पाते हैं या नहीं। 

711

बता दें, फिल्म का ट्रेलर मंगलवार की सुबह यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसे महज चंद घंटों में ही चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। 

811

फिल्‍म ‘सईयां अरब गइलें ना’ की शूटिंग दुबई, मुंबई और गुजरात के मनोरम लोकेशन पर हुई है। यह भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की पहली फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग लार्ज स्‍केल पर दुबई में की गई है। 

911

यशी वीजन प्रोडक्‍शन की इस फिल्‍म से खेसारीलाल यादव को काफी उम्‍मीदें हैं। इसे अभय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है और प्रीमांशु सिंह ने इसका डायरेक्शन किया है। 

1011

कहा जा रहा है कि ये खेसारी की इस साल की सबसे बड़ी हिट हो सकती है।

1111

ट्रेलर में आखिरी सीन का खेसारी का डायलॉग।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos