आलयना दत्ता की अपकमिंग फिल्म 'सुरक्षा' है। यश कुमार और सुदीक्षा (Yash Kumar and Sudiksha) की इस मूवी में वो नजर आएंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर राज किशोर प्रसाद हैं। दर्शकों की बेहद मांग है कि वे भोजपुरी फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियो में अपने वलटके-झटके दिखाएं, हांलाकि उनकी अदाएं किसी भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस को मात देती हैं। शायद उनकी अगली मंजिल मुंबई मायनगरी ही है।