समंदर किनारे Akshara Singh ने शॉर्ट ड्रेस में दिखाईं अपनी अदाएं, फैंस बोले- एकदम बवाल है

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इनके चाहनेवालों की लिस्ट काफी लंबी है। अक्षरा सिंह इन दिनों गोवा वेकेशन (Goa Vaction) इन्जॉय कर रही हैं। समंदर किनारे की एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कर रही हैं। भोजपुरी अभिनेत्री अपनी अदाओं से मानों समंदर में आग लगा रही हों। जैसे ही वो अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही है वैसे ही वायरल हो जा रहा है। आइए नीचे देखते हैं गोवा वेकेशन के दौरान अक्षरा का हॉट अंदाज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 10:35 AM IST
16
समंदर किनारे Akshara Singh ने शॉर्ट ड्रेस में दिखाईं अपनी अदाएं, फैंस बोले- एकदम बवाल है

अक्षरा सिंह शॉर्ट ड्रेस में समंदर किनारे की कुछ तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। वो लहरों के बीच में अठखेलियां करती नजर आ रही हैं। बोल्ड अवतार में अदाकारा कैमरे को पोज देती दिखाई दे रही हैं। 

26

अक्षरा सिंह गोवा में अपने तनाव को भूल गई है। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने इसका जिक्र भी किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'एक लहर एक दिन सबकुछ दूर रखती हैं।' 

36

अदाकारा के हॉट लुक को देखकर फैंस पागल हो गए हैं। एक यूजर्स ने कहा कि एकदम बवाल है। वहीं एक फैंस ने उन्हें बेहद खूबसूरत करार दिया।

46

इससे पहले अक्षरा ने समंदर किनारे का वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो ब्लैक ड्रेस पहनी नजर आई।वो शर्ट को ऑफ शोल्डर करके बोल्ड पोज देते दिखाई दी। इस वीडियो पर कुछ लोगों ने अच्छे कमेंट किये तो कुछ ने कहा कि खूबसूरती बदन ने नहीं बल्कि संस्कार से होता है।

56

अक्षरा गोवा के अन्य जगहों की भी तस्वीर शेयर की है। एक पुल के ऊपर अक्षरा पोज देती दिखाई दी। सलवार और शॉर्ट  कुर्ता पहन रखी हैं।
 

66

 उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने बिग बॉस (Bigg Boss) से लौटने के बाद पहली फिल्म 'विवाह 2' (Vivah 2) में काम किया था।  इसमें वो प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ नजर आई थीं। अक्षरा अपने करियर में कई भोजपुरी फिल्म में काम कर चुकी हैं।

और पढ़ें:

पत्नी को तलाक देने के बाद भी बेटे की खातिर AAMIR KHAN ने किया ये काम, फिर KIRAN RAO के साथ आए नजर

Priyanka Chopra ने Nick Jonas के साथ रोमांटिक अंदाज में मनाई एनिवर्सरी, देखें सेलिब्रेशन का Video

Kaitrina-Vicky की शादी में आएंगे खास मेहमान, शाही अंदाज में होगी एंट्री, देखें शादी की तैयारियों का Video

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos