डायरेक्टर की इस बात पर भड़की भोजपुरी एक्ट्रेस, वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड को लेकर कही ये बात

Published : Sep 17, 2020, 05:03 PM IST

मुंबई। भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन के संसद में दिए गए बयान पर ट्वीट करने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने करारा जवाब दिया है। अनुभव सिन्हा के भोजपुरी इंडस्ट्री में 'नंगा नाच' वाले बयान पर अक्षरा सिंह ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि 'भोजपुरी में नंगा नाच होता है तो क्या आपके बॉलीवुड में पूजा होती है?' साथ ही अक्षरा ने रवि किशन के ड्रग्स वाले बयान का समर्थन भी किया है। 

PREV
17
डायरेक्टर की इस बात पर भड़की भोजपुरी एक्ट्रेस, वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड को लेकर कही ये बात

अक्षरा सिंह ने कहा, रवि किशन ने जो नाम कमाया है वो नंगा नाच करके नहीं कमाया है। पहले आप अपनी इंडस्ट्री में झांकिए फिर किसी दूसरे पर उंगली उठाइए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, अगर इंडस्ट्री में कोई सुधार की बात कर रहा है तो इसमें गलत क्या है।  

27

अक्षरा ने आगे कहा, मैं मानती हूं कि हर भाषा में कुछ फिल्में वैसी बनती हैं, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री ने अच्छी फिल्में भी दी हैं। दुनिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई देख रही है। फिर चाहे वो आत्महत्या हो, हत्याकांड हो या ड्रग्स का मामला हो। आप करें तो सब कुछ अच्छा और हम करें तो गंदे हो जाते हैं। 

37

अक्षरा ने अनुभव सिन्हा पर हमलावर होते हुए कहा, आप बेशक अच्छा काम करते हैं लेकिन दूसरों के काम की निंदा करने का आपको हक नहीं है। आप भोजपुरी के लिए अच्छा काम कर सकते हैं, लेकिन आप तब कहां थे जब भोजपुरी की स्थिति खराब थी। आज जब दिग्गजों ने काम करके भोजपुरी को लायक बना दिया तो आप उस पर उंगली उठाने लगे। 

47

अक्षरा ने अनुभव सिन्हा के बयान पर कहा, 'आपने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नंगा नाच शब्द का प्रयोग किया। उन्हें लोग फिल्म 'थप्पड़' के लिए जानते हैं और ऐसा भी सुना है कि वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करते हैं। लेकिन वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। वो तो आपनी मातृभाषा को ही गाली दे रहे हैं। 

57

अक्षरा ने आगे कहा, मैंने सुना है कि आप बनारस से ​हैं। गर्व होता है कि आप हमारे क्षेत्र से हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता हूं कि गुमनाम भोजपुरी इंडस्ट्री को पहचान दिलाने में रवि किशन की बहुत बड़ी भूमिका रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री ने बिना किसी की मदद के अपनी पहचान बनाई है। 

67

अक्षरा ने आगे कहा, आपसे गुजारिश है कि लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलाने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए गलत मत बोलिए। साथ ही आपने जो कहा है उसके लिए खेद जताइए। निंदा तब करिए जब आप उस काबिल हों। आपकी इंडस्ट्री में भोजपुरी से ज्यादा नंगा नाच होता है। 

77

अक्षरा सिंह के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली ने भी रवि किशन की बात को सही ठहराया और सोशल मीडिया पर लिखा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर रहे..उस थाली को साफ रखना चाहते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छ थाली में खा सके। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories