इन 5 लोगों की वजह से आज इतनी कामयाब है निरहुआ की ये एक्ट्रेस

मुंबई. आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी में जाना माना नाम है। वो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रसेस में से एक हैं। आम्रपाली एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर गिना जाता हैं। हर किसी के जीवन में कोई ना कोई सफलता की चाबी होती है। उसकी सफलता के पीछे किसी ना किसी का हाथ जरूर होता है। ऐसे में आम्रपाली की सक्सेस के पीछे भी कई लोग हैं, लेकिन उनमें से पांच लोग उनके जीवन में अहम हैं। एक्ट्रेस से जुड़ी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। आम्रपाली का जन्म 11 जनवरी, 1987 को यूपी के गोरखपुर में हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 11:20 AM IST
18
इन 5 लोगों की वजह से आज इतनी कामयाब है निरहुआ की ये एक्ट्रेस
आम्रपाली दुबे ने एक बार अपने परिवार के कुछ सदस्यों की फोटो शेयर की थी और उन्हें अपना गुरु और सफलता की चाबी बताया था। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करने के साथ ही बताया था कि वो लोग उनके जीवन में सफलता हासिल करने में बहुत मायने रखते हैं। उन्हीं लोगों की वजह से आज वो यहां तक पहुंची हैं।
28
आम्रपाली दुबे ने फोटो शेयर कर लिखा, 'आपने मुझे हमेशा पहले से बेहतर इंसान बनने की सीख दी। आपने मुझे संघर्ष करना सिखाया, अड़े रहना सिखाया, लगातार मेहनत करना सिखाया और जिसके बाद मैंने वो पाया, जो मैंने चाहा। आप सभी को प्यार। मां, पापा, दादी मां, दीदी, जीजा आप सभी दुनिया के बेस्ट टीचर्स हैं।'
38
आम्रपाली के पिता चाहते थे कि वो एक डॉक्टर बनें, लेकिन उनका मन कभी पढ़ाई में नहीं लगा। जब उनका कॉलेज जाने का समय आया तो उन्होंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया था। ऐसे ही ऑडिशन देते-देते उनका सेलेक्शन टीवी सीरियल 'सात फेरे' के लिए हो गया था। फिलहाल, आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री में एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली एक्ट्रेस हैं।
48
इसके अलावा आम्रपाली 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' और 'मायका' में भी नजर आ चुकी हैं। 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' उन्होंने सुमन का किरदार प्ले किया था। इसमें उनके रोल को काफी पसंद किया गया था।
58
हिंदी टीवी सीरियल्स के बाद आम्रपाली को भोजपुरी में ब्रेक मिला और उन्होंने निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'निरहुआ रिक्शावाला 2' 'निरहुआ चलल ससुराल 2', 'राजा बाबू' और 'निरहुआ चलल लंदन' जैसी फिल्मों में काम किया।
68
बता दें, भोजपुरी में उन्होंने अधिकतर फिल्में निरहुआ के साथ की हैं। ये जोड़ी जब भी बॉक्स ऑफिस पर साथ आई तो धमाल मचाकर ही गई है। निरहुआ के साथ आम्रपाली की अफेयर की भी खबरें खूब रही हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं। आम्रपाली ने निरहुआ के साथ करीब 30 फिल्में की हैं।
78
आम्रपाली दुबे।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos