भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey चौंथी कक्षा में ही दे बैठीं थी दिल, फिर इस स्टार के साथ बनाई सुपरहिट जोड़ी

Published : Mar 21, 2022, 07:59 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क।  आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की धुरंधर एक्ट्रेस हैं।  प्रशंसकों की लिस्ट में वो हमेशा टॉप 5 में शुमार रहती हैं। आम्रपाली किसी गाने में दिखें या फिल्म, वो सफलती की गांटी मानी जाती हैं। भोजपुरी फिल्मों की धड़कन बन चुकी आम्रपाली ने रहना है तेरी पलकों की छांव में सुमन की मुख्य भूमिका निभाई थी, उन्होंने ज़ी टीवी पर सात फेरे और मायका में अभिनय किया है। वह मेरा नाम करेगा रोशन में भी नजर आई थीं। आम्रपाली सहारा वन फिक्शन शो हॉन्टेड नाइट्स में भी दिखाई दी थी। देखें कैसी है उनकी फिल्मी लाइफ.....   

PREV
16
भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey चौंथी कक्षा में ही दे बैठीं थी दिल, फिर इस स्टार के साथ  बनाई सुपरहिट जोड़ी

भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey)का जन्म 11 जनवरी, 1987 को गोरखपुर में हुआ था।  आम्रपाली ने 2014 में आई फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (Nirahua Hindustani) से करियर की शुरुआत की।

26

आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ भोजपुरी सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी। इससे पहले आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल से की थी।  निरहुआ के साथ Nirahua Hindustani से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था। 

36

भोजपुरी के क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली का जन्म गोरखपुर में हुआ, लेकिन पढ़ाई उन्होंने मुंबई में की। स्कूल के दौरान उन्हें एक लड़के से एकतरफा प्यार हो गया था। जिस साल वह स्कूल में आया तब से ही आम्रपाली उस लड़के को पसंद करने लगी थीं। 

46

एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने खुलासा किया था कि वह स्कूल के दिनों में ही एक लड़के से प्यार करने लगी थीं। इतना ही नहीं वह उससे शादी करना चाहती थीं। दोनों एक ही क्लास में पढ़ाई करते थे। उस वक्त वह मात्र चौथी क्लास में थीं। 

56

आम्रपाली दुबे (amrapali dubey) हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस की तरह नजर आती हैं। उनके हिंदी भाषी राज्यों में भी फैंस के बीच बड़ी पॉपुलैरिटी है। आम्रपाली के गाने, फोटोज या वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक्ट्रेस को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो एक्ट्रेस के 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

66

आम्रपाली (Aamrapali Dubey) के प्रमोट करने वाले  दिनेश लाल यादव (निरहुआ) आम्रपाली बहुत बिंदास और ओपन माइंडेड मानते हैं। वहीं खुद आम्रपाली का कहना है कि वे थोड़ी अलग किस्म की हैं, अगर कोई उन्हें हंसने को बोलेगा तो वे बेमतलब का बहुत सारा हंस सकती हैं। आम्रपाली को निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, आशिक आवारा, बम बम बोल रहा है काशी, राम लखन से काफी पॉपुलैरिटी मिली।

Read more Photos on

Recommended Stories