आम्रपाली (Aamrapali Dubey) के प्रमोट करने वाले दिनेश लाल यादव (निरहुआ) आम्रपाली बहुत बिंदास और ओपन माइंडेड मानते हैं। वहीं खुद आम्रपाली का कहना है कि वे थोड़ी अलग किस्म की हैं, अगर कोई उन्हें हंसने को बोलेगा तो वे बेमतलब का बहुत सारा हंस सकती हैं। आम्रपाली को निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, आशिक आवारा, बम बम बोल रहा है काशी, राम लखन से काफी पॉपुलैरिटी मिली।