मुंबई. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण लोग काफी प्रभावित हैं और कई दिनों से काम ना मिलने के कारण भूखे ही राते काट रहे हैं, इसके अलावा उन्हें तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर पैदल ही जा रहे हैं। ऐसे में भूखे लोगों की मदद के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और वो उनको खाना, मास्क बांट रही हैं।
अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह जरूरतमंद लोगों के लिए काम करती हुई और भूखे बच्चों के बीच खाना बांटती हुई नजर आ रही हैं।
26
एक्ट्रेस ने खाने के साथ छोटे बच्चों के बीच फेस मास्क भी बांटे, जिससे वो भी कोरोना से खुद को सुरक्षित रख सकें।
36
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में साफतौर से देखा जा सकता है कि उन्होंने लोगों को सामान बांटते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया। इसके साथ ही वो चेहरे पर मास्क भी लगाए हुए भी दिखाई दीं।
46
अंजना सिंह ने तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए 'जय श्री राम' का कैप्शन दिया है। एक फोटो में वह एक बूढ़ी महिला को खाने का पैकेट और कुछ समझाती हुई नजर आ रही हैं।
56
अंजना सिंह की इन तस्वीरों को देख फैन्स उनके इस नेक काम की जमकर सराहना कर रहे हैं और उनकी पोस्ट को एक-दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं।