पति के बिना ही नया साल मनाना पड़ा मोनालिसा को, विक्रांत को कर रहीं मिस फिर भी दिए ऐसे पोज

मुंबई. दुनिया भर में नए साल के जश्न की धूम है। हर कोई परिवार और दोस्तों के साथ नया साल मना रहा है। ऐसे में सेलेब्स के बीच भी इसकी जबरदस्त घूम देखने के लिए मिल रही है। बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी में भी स्टार्स न्यू ईयर 2021 का जोर-शोर से स्वागत कर रहे हैं। अब भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक कलर के शॉट्स में नजर आ रही हैं। नए साल पर पति को मिस कर रही एक्ट्रेस...

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 10:45 AM IST
16
पति के बिना ही नया साल मनाना पड़ा मोनालिसा को, विक्रांत को कर रहीं मिस फिर भी दिए ऐसे पोज

नए साल 2021 के मौके पर मोनालिसा को अकेले ही सेलिब्रेट करना पड़ा। इस बात की जानकारी फोटो के साथ एक्ट्रेस द्वारा लिखे गए कैप्शन से मिली। एक्ट्रेस फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'हैप्पी न्यू ईयर 2021, ये साल सभी के लिए शानदार हो। मेरे प्यार विक्रांत सिंह को मिस कर रही हूं।'

26

मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों उनके साथ नहीं हैं, इसलिए उन्हें अकेले ही नए साल का जश्न मनाना पड़ा। बताया जा रहा है कि वो इन दिनों शूट के चलते बाहर हैं। 

36

मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास और विक्रांत सिंह की शादी को तीन साल से ज्यादा वक्त हो गया है और इनके रिश्ते में अभी भी कभी दरार नहीं आई। दोनों साथ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। 

46

मोनालिसा और विक्रांत की शादी तीन साल पहले 2017 में बिग बॉस के घर में हुई थी। इनकी शादी की लोगों ने बड़ी ही निंदा की थी और लोगों ने कहा था कि इन्होंने शो में शादी पैसे के लिए की थी। 

56

हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा था कि वो विक्रांत से प्यार करती थीं और पूरी जिंदगी उनके साथ रहना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने शो में ही शादी कर ली थी।   

66

मोनालिसा ने हाल ही में अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर कहा था कि वो जल्दी से अपने सारे काम निपटा लेना चाहती हैं और 2021 में वो फैमिली प्लानिंग करना चाहती हैं। खैर, अब देखना होगा कि मोनालिसा कब मां बनती हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos