डीप नेक आउटफिट में समंदर किनारे Monalisa ने दिए ऐसे पोज, फैंस बोले-ऐसे कपड़े मत पहनो, अब उम्र हो गई है

मुंबई. मोनालिसा (Monalisa)भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर हिंदी इंडस्ट्री तक अपने जलवे कायम कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्मों से टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस की हर अदा पर फैंस मर मिटते हैं। वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। 'नजर' फेम मोनालिसा ने हाल ही में डीप नेक ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी। कुछ फैंस को इनकी ये फैशन सेंस पसंद आया है तो कुछ ट्रोल भी करने लगे हैं। आइए मोनालिसा की अदाओं से भरी तस्वीरें देखते हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 5:55 PM
17
डीप नेक आउटफिट में समंदर किनारे  Monalisa ने दिए ऐसे पोज, फैंस बोले-ऐसे कपड़े मत पहनो, अब उम्र हो गई है

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हर पल को जीती हैं। नए साल को लेकर काफी उत्साहित अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर समंदर के किनारे फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में वो काफी हॉट नजर आ रही हैं। (साभार: Monalisa Instagram)

27

39 साल की मोनालिसा ने डीप नेक आउटफिट पहनकर ये फोटोशूट कराया है। हालांकि अदाकारा की यह फोटो अभी की नहीं बल्कि पुरानी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज किया है।

37

इन फोटोज में मोनालिसा ब्लू और ऑरेंज कलर की प्रिंटेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। समंदर किनारे मोनालिसा ने कई तरह के पोज देते दिख रही हैं।

47

मोनालिसा ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, 'साल 2021 का आखिरी बुधवार मुझे इन थ्रोबैक डे की याद दिला रहा है। 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है और दो दिन में उसका स्वागत करने जा रहे हैं।' 

57

भोजपुरी अदाकारा की तस्वीरें कुछ को बेहद पसंद आ रही है तो कुछ उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फोटोज काफी खूबसूरत है। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे कपड़े ना पहना करें। काफी मेकअप करने के बाद भी काफी बड़ी दिखाई देती हैं।'

67

yबता दें कि नजर सीरियल में मनोलिसा ने एक्टिंग के जरिए लोगों को घायल कर दिया। वो इसमें खूबसूरत चुड़ैल की भूमिका में दिखाई दी। अपनी आंखों से वो लोगों को डराती थी तो कभी बेहतरीन स्टाइल से लोगों को दीवाना  भी बना देती थी।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos