मोनालिसा के सामने से महफिल लूट ले गईं हरियाणा की डांसर सपना चौधरी, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई. भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरने वाली मोनालिसा को लेकर नए टेलीविजन धारावाहिक में खूब हवा बांधी जा रही थीं, लेकिन जब इस शो के लॉन्च की बारी आई तो मोनालिसा नहीं बल्कि हरियाणा की सपना चौधरी महफिल लूट ले गईं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2020 8:00 AM IST
17
मोनालिसा के सामने से महफिल लूट ले गईं हरियाणा की डांसर सपना चौधरी, जानें क्या है पूरा मामला

टीवी सीरियल 'नमक इस्क का' 7 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है। इस शो की कहानी एक नाचने वाली लड़की की कहानी है। शो की लॉन्चिंग पर खासतौर से शामिल हुईं हरियाणा की मशहूर नर्तकी सपना चौधरी इस बात पर खुश दिखीं कि टीवी पर पहली बार किसी नाचने वाली का जीवन गहराई से दिखाया जाएगा। 

27

सपना ने कहा कि 'उन्हें बहुत खुशी है कि किसी ने नाचने वाली लड़कियों के दर्द को समझा और इस पर एक पूरी कहानी दुनिया के सामने लाने की कोशिश की। उनका मानना है कि ये एक ऐसा मुद्दा है, जिसके बारे में हर कोई बात करने में भी हिचकिचाता है। एक्ट्रेस ने आशा जताई कि यह शो नर्तकियों की जिंदगी को एक नई दिशा दे सकता है।'

37

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपना चौधरी ने कहा कि 'वो इस दर्द को अच्छे से समझती हैं, क्योंकि वो खुद भी इस दौर से गुजर चुकी हैं। उनके डांस के हुनर को लोग गलत नजर से देखते हैं। उनका मानना है कि अगर किसी के अंदर कोई हुनर है तो उसकी जगह भी दूसरे कामों के बराबर होनी चाहिए।' 

47

'हर किसी को हक है कि उसका एक घर हो, परिवार हो, पति हो, उसे प्यार मिले, सम्मान मिले। शायद इस मुद्दे की गंभीरता को लोग इतनी जल्दी नहीं समझेंगे! लेकिन, अब समाज में अगर इस मुद्दे पर बात होना शुरु होती है तो इसमें भी बदलाव आएगा।' सीरियल 'नमक इस्क का' की कहानी एक नाचने वाली लड़की की है, जिसको लोग एक नाचने वाली ही समझते हैं। हालांकि, नाचना उस लड़की का शौक भी है और वह उसे अपना पेशा भी समझती हैं। उसके अंदर नाचने का हुनर है लेकिन लोग उसे गलत निगाह से देखते हैं।' 

57

'उस लड़की की भी चाह है कि उसका एक परिवार हो और एक सम्मानित परिवार में उसकी शादी भी हो। लेकिन, उसकी चुनौती इतनी बड़ी है कि उसे एक सम्मानित जगह मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस लड़की की भूमिका धारावाहिक में एक्ट्रेस श्रुति शर्मा निभा रही हैं।

67

श्रुति उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ की होने की वजह से उन्हें देखकर लोग और भी ज्यादा उत्साहित होते हैं। श्रुति ने कहा कि 'दरअसल, लखनऊ की संस्कृति अलग है और वहां के लोगों का स्वभाव अलग होता है। जब लोगों को पता चलता है कि वो लखनऊ से हैं तो वह एकदम अदब से बात करने लगते हैं। श्रुति मानती हैं कि भले ही वो छोटे शहर से हैं लेकिन इसकी वजह से उन्हें कभी किसी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा। बेशक, इंडस्ट्री में अपनी चुनौतियां अलग हैं। उनका सामना तो हर किसी को करना पड़ता है।'

77

भोजपुरी फिल्मों के एक्टर आदित्य ओझा और एक्ट्रेस मोनालिसा भी इस सीरियल में हैं। मोनालिसा इस धारावाहिक में इरावती राजपूत नाम का नेगेटिव किरदार निभा रही हैं। दर्शक इससे पहले 'नजर 2' में भी मोनालिसा को वैम्प के किरदार में देख चुके हैं। 'नमक इस्क का' में फिर से एक नकारात्मक किरदार करने के बारे में मोनालिसा कहती हैं कि 'उन्हें लगता है कि टीवी में नेगेटिव किरदारों को अब काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें एक अलग-सा बदलाव आया है।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos