'हर किसी को हक है कि उसका एक घर हो, परिवार हो, पति हो, उसे प्यार मिले, सम्मान मिले। शायद इस मुद्दे की गंभीरता को लोग इतनी जल्दी नहीं समझेंगे! लेकिन, अब समाज में अगर इस मुद्दे पर बात होना शुरु होती है तो इसमें भी बदलाव आएगा।' सीरियल 'नमक इस्क का' की कहानी एक नाचने वाली लड़की की है, जिसको लोग एक नाचने वाली ही समझते हैं। हालांकि, नाचना उस लड़की का शौक भी है और वह उसे अपना पेशा भी समझती हैं। उसके अंदर नाचने का हुनर है लेकिन लोग उसे गलत निगाह से देखते हैं।'