बढ़े वजन की वजह से लोग रानी चटर्जी को मानने लगे थे लूजर, फिर किया वो काम, बंद कर दी सबकी बोलती

Published : May 20, 2021, 10:56 AM IST

मुंबई. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री यह बात काफी फेमस है कि यहां काम करने वाली हीरोइनों का फिगर अच्छा होना चाहिए। यहां अच्छे से मतलब मोटे से है। दर्शकों को हीरोइनों का देसी फिगर अच्छा लगता है। अगर कोई लड़की पतली है तो उसके लिए यहां टिके रहना मुश्किल होता है। एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने जब भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा तो वो इस मामले में काफी फिट बैठीं और देखते ही देखते सुपरस्टार बन गईं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब रान का वजन इतना बढ़ गया कि लोगों ने भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिए। रानी को बढ़े हुए वजन की वजह से लोग लूजर मानने लगे हैं और उन्हें खुद को ट्रांसफॉर्म करने का फैसला लिया।

PREV
17
बढ़े वजन की वजह से लोग रानी चटर्जी को मानने लगे थे लूजर, फिर किया वो काम, बंद कर दी सबकी बोलती

एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने बताया- वजन कम करना मेरी लाइफ का सबसे अच्छा और बेस्ट डिसीजन था। लोग मुझे भद्दी-भैंस-मोटी बुलाते थे लेकिन मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता था। मेरा माइंडसेट था कि मुझे जो खाना है खाऊंगी और मैं खुश थी। लेकिन मैंने कुछ समय के बाद यह रियलाइज किया कि जब आप अपना ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके साथ के लोग ही आपको लूजर समझने लगते हैं।

27

उन्होंने कहा- मुझे ऐसा लगा कि लोग मेरे बारे में ऐसा सोचने लगे हैं तो मैंने फैसला लिया कि मुझे इन्हें जवाब देना है। मैं लोगों को खुद के बारे में ऐसा नहीं सोचने दे सकती हूं। इसके बाद मैंने कमर कस ली और पतली होकर दिखाया। 

37

रानी ने बताया- शुरुआत के 2 महीने मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की, केवल अपनी बॉडी पर ध्यान दिया और जिम में पसीना बहाया। उस समय भी लोग मेरा मजाक उड़ाते थे कि मैं कभी पतली नहीं हो सकती लेकिन मैंने यह करके दिखाया। मैं अब फिट हूं और रोज जिम जाती हूं।

 

 

47

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी कुछ  फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे। एक वीडियो में वो 30 किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज करती दिख रही थी। वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा- जिन्हें लगता है उन्हें दिखाने के लिए पोस्ट करती हूं जो पोस्ट पर लिखते है उन्हें कहना चाहती हूं कि आपकी गलतफहमी एक दम सही है वर्कआउट दिखाने के लिए ही पोस्ट होता है ताकि देखो और खुद भी जिम जाओ।

57

रानी अपना पहले से काफी वेट कम कर चुकी हैं। पहले से वे काफी फिट हो गई हैं। वे कई मौकों पर इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें लोगों द्वारा मोटापे को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है।

67

बता दें कि रानी चटर्जी ने भोजपुरी में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'देवरा बड़ा सतावेला', 'घरवाली बाहरवाली', 'जानम', 'नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786' जैसी फिल्मों में काम किया था।

77

रानी चटर्जी ने भोजपुरी में रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।

Recommended Stories