वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश पांडे ने अभी हाल ही में पेपर ब्वॉय, हल्दी कुमकुम, फुलवा, मेरे मीत रे सहित कई फिल्मों की शूटिंग की है। उन्होंने अब तक दरार 2, यारा तेरी यारी, काशी विश्वनाथ, परवरिश, रानी वेड्स राजा, नाचे नागिन गली गली, कर्मयुग और तोहरे में बसेला प्राण जैसी फिल्मों में काम किया है।