मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) किसी न किसी वजह से सुर्खियों से बने ही रहते हैं। हाल ही में वे एक बेटी के पिता बने थे। वहीं आज यानी 27 अप्रैल को उनकी शादी की पहली सालगिरह है। उन्होंने 2020 में भोजपुरी की जानीमानी सिंगर सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) से दूसरी शादी की थी। मनोज की दूसरी शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी सुरभि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बहुत इमोशनल मैसेज लिखा है। सुरभि ने फेसबुक पर शादी की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा - आप वो शख्स हैं, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने पास रखना चाहती हूं। हां, यह जरूर है कि हमने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हम एक साथ खड़े हैं। मैं यह वादा नहीं करती कि जिंदगी में हमेशा धूप और इंद्रधनुष होगा लेकिन मैं आपके लिए अपने प्यार और निष्ठा का वादा कर सकती हूं।
सुरभि ने आगे लिखा- मैं आपको सुनने के लिए, आपको खुश करने के लिए, आपके साथ सपने देखने के लिए, आपको प्रोत्साहित करने के लिए, अपने सबसे अच्छे दोस्त होने के लिए, हमारे जीवन और अपने परिवार के लिए वादा कर सकती हूं।
210
सुरभि ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अपनी पहली सालगिरह इस तरह मनाएंगे, लेकिन एक बात जो मैंने आपसे सीखी है वह है पॉजिटिव होना, चाहे कैसी भी स्थिति क्यों न हो। मैं चाहती हूं कि आप जल्द ही ठीक हो जाएं। बता दें कि मनोज कोरोना की चपेट में हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
310
आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2020 में ही मनोज तिवारी ने दूसरी शादी की थी। हालांकि, यह बात उन्होंने सभी से छुपाकर रखी थी। जब उनके यहां बेटी हुई तो तब जाकर उनकी दूसरी शादी की बात सामने आई।
410
बता दें कि सुरभि, मनोज तिवारी का एडमिनिस्ट्रेशन का काम देखती थीं। मनोज एक इंटरव्यू में बताया था कि दूसरी शादी के लिए बेटी जिया ने कहा था।
510
सुरभि भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और वे फेमस सिंगर हैं। उन्होंने कई सुपरहिट भोजपुरी गानों को अपनी आवाज दी है। वे पटना से हैं और उनकी पढ़ाई भी वहीं हुई है।
610
बता दें कि मनोज ने 8 साल पहले पहली पत्नी रानी से तलाक ले लिया था, जिसके बाद शादी नहीं की थी। मनोज का पहली पत्नी से तलाक की वजह श्वेता तिवारी को माना जाता है। कहा जाता है कि एक्टर की पत्नी शक करती थी और उन्हें श्वेता-मनोज के रिश्ते पर शक था।
710
फिर बिग बॉस के घर में दोनों साथ में नजर आए थे तो इनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं, जिसके बाद रानी ने मनोज को तलाक देने का फैसला कर लिया था।
810
बिग बॉस सीजन 4 की विजेता श्वेता रही थीं। शो में दोनों के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला था, क्योंकि दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था और तभी इनकी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी।
910
इसी शो में मनोज तिवारी ने रानी के शक को और मजबूती तब दे दी जब श्वेता तिवारी के कहने पर उन्होंने अपनी मूंछ मुंडवा ली थी। हालांकि, शो से एक्टर जल्द ही बाहर आए गए थे।
1010
इस शो के दो साल बाद मनोज तिवारी की पत्नी रानी ने उन्हें तलाक दे दिया और बेटी को लेकर अलग हो गई थीं। पत्नि के तलाक के बाद भी मनोज और श्वेता अच्छे दोस्त ही बने रहे। दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर मुलाकात करते रहते हैं।