बता दें कि रानी चटर्जी ने भोजपुरी में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'देवरा बड़ा सतावेला', 'घरवाली बाहरवाली', 'जानम', 'नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786' जैसी फिल्मों में काम किया था।