कहीं नहीं मिला काम तो भोजपुरी में बनाया करियर, पवन सिंह की फिल्म से रातोंरात स्टार बनी एक्ट्रेस

Published : Apr 12, 2020, 04:11 PM IST

मुंबई. देशभर में इन दिनों कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में सभी स्टार्स अपने घरों में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इंटरनेट पर एक्टर्स और एक्ट्रेस के पुराने इंटरव्यूज वायरल हो रहे हैं। अब भोजपुरी स्टार शुभि शर्मा की स्ट्रगलिंग लाइफ की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वो बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने कई बार ऑडिशन्स भी दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

PREV
18
कहीं नहीं मिला काम तो भोजपुरी में बनाया करियर, पवन सिंह की फिल्म से रातोंरात स्टार बनी एक्ट्रेस
शुभि शर्मा ने भोजपुरी में निरहुआ की फिल्म 'चलनी के चालल दूल्हा' से डेब्यू किया था। इस फिल्म को करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री पकड़ बना ली।
28
इसके बाद शुभि शर्मा ने पवन सिंह के साथ फिल्म 'भइया के साली ओढ़निया वाली' में काम किया। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और वो रातों-रात स्टार बन गईं।
38
2013 में निरहुआ की फिल्म 'दूल्हे राजा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई थी। इसके बाद एक्ट्रेस की गिनती टॉप नायिकाओं में होने लगी।
48
शुभि शर्मा का जन्म 6 फरवरी, 1986 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई जयपुर में ही की थी। शुभि बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखती थीं। उन्होंने इसके लिए कई सारे ऑडिशन भी दिए।
58
ऑडिशन देने के बाद जब एक्ट्रेस को कोई ठीक-ठाक रिस्पांस नहीं मिला तो वो निराश हो गई थीं, फिर उन्होंने भोजपुरी की ओर रुख करते हुए यहां ऑडिशन दिए और इसमें वो सफल भी रहीं।
68
शुभि शर्मा आज भोजपुरी में एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। वो अब 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और दर्शक उनको काफी पसंद भी करते हैं।
78
शुभि शर्मा निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव, परवेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories