MMS वायरल होने पर अब भोजपुरी एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- लोग धमकी दे रहे कि दिख गई तो उठवा लूंगा

मुंबई। भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) का एक  MMS हाल ही में वायरल हुआ था। MMS वायरल होने के 10 दिन बाद अब एक्ट्रेस ने सफाई दी है। त्रिशा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कीं। अपनी पहली पोस्ट में त्रिशा ने लिखा- मुझे बस इतना जानना है कि ये वीडियो किसने वायरल किया है और कुछ नहीं। इतना तो मेरा हक बनता है कि मैं ये जान सकूं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2021 11:41 AM IST / Updated: Aug 23 2021, 04:27 PM IST
18
MMS वायरल होने पर अब भोजपुरी एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- लोग धमकी दे रहे कि दिख गई तो उठवा लूंगा

त्रिशा ने आगे लिखा- वो वीडियो जो बना है वो 4 साल का है। वो मेरा बचपना था, जब हम दोनों ने वीडियो बनाया था और आप लोग मुझे बोल रहे हो कि मैंने ऐसा फेमस होने के लिए किया है। 

28

देखिए अगर मुझे फेमस होना होता तो ये तब करती जब मुझे कोई जानता भी नहीं था, मतलब आज से 4 साल पहले और अब तो सब जानते हैं फिर मैं ऐसा क्यों करूंगी। जबकि मैंने पवन सिंह के साथ एक फिल्म की है। वो भी बहुत जल्द आनेवाली है। 

38

त्रिशा ने आगे लिखा- जो मुझे पसंद करते हैं, जो मुझे लाइक करते हैं, उनके लिए एंटरटेनिंग वीडियो डालती रहती हूं। इसका मतलब ये नहीं कि वीडियो वायरल होने के बाद मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

48

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मैं घर से निकल नहीं पा रही हूं। कुछ लोगों का धमकी भरा कॉल आ रहा है कि दिख जाओगी तो उठवा लूंगा। तो फिर वीडियो क्या बनाऊंगी। कुछ भी खबर ना बनाएं आप लोग प्लीज। 

58

इसके साथ ही त्रिशा ने बिहार के लोगों को बदनाम करने वाली पोस्ट पर भी सफाई दी है। त्रिशा ने लिखा- मैंने पूरे बिहार को नहीं बोला है। कुछ लोग हैं, जिनको बोली हूं। ठीक से पढ़ लीजिए, तब कुछ बोलिए। प्लीज मुझे बदनाम करना बंद करो। 

68

त्रिशा कर मधु ने कहा- सोशल मीडिया पर जो लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं या डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट बता रहे हैं, उनके नाम लिस्ट में लग गए हैं। बता दें कि त्रिशा का एक MMS 12 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

78

त्रिशा का जो MMS वायरल हो रहा है, उसमें वो किसी लड़के के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद कई लोग एक्ट्रेस से लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि उनके साथ वीडियो में आखिर कौन है? और उन्होंने ऐसा गंदा काम क्यों किया? 

88

त्रिशा का जन्म कोलकाता में हुआ। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, उनका असली नाम त्रिशा खान है। उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें हम हैं हिंदुस्तानी, दुलहिन गंगा पार के, जानी दुश्मन और मुकद्दर शामिल हैं। उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू और राकेश मिश्रा जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। इसके अलावा भोजपुरी गाने 'ए दूल्हा महाराज' भी किया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos